बांस से बने आइटम्स ने वैशाली की महिलाओं की बदली किस्मत, सेल के साथ कमाई भी है जबरदस्त, पढ़ें सक्सेस स्टोरी

Must Read

वैशाली. कोरोना महामारी के दौरान लाखों लाखों लोग प्रभावित हुए. इस विपदा के दौर में लोगों को आर्थिक से लेकर हर तरह का नुकसान झेलना पड़ा. इसमें कुछ लोग बिखर गए तो कुछ ने हौंसला बनाए रखा और इस विपदा को अवसर में तटदील कर लिया. बिहारके वैशाली में 12 महलाओं की समूह ने भी विपदा को अवसर में बदलकर आत्मनिर्भर बन गई.

वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड के सतपुरा गांव में 12 महिलाएं बांस से घर सजाने के लिए 15 तरह के आइटम बना रही है. इन महिलाओं को कोराना काल के दौरान ही उद्योग विभाग की ओर से बांस से डेकोरेटिव आइटम बनाने का प्रशिक्षण दिया गया था. सभी महिलाएं समूह में काम करती हैं और अच्छी कमाई भी कर रही हैं.

उद्योग विभाग से मिला था 10 लाख का लोन

बांस से डेकोरेटिव आइटम बनाने का प्रशिक्षण लेने के बाद उद्योग विभाग ने इन 12 महिलाओं को 10 लाख रुपए का लोन उपलब्ध कराया. आज ये महिलाएं अपने घर में रहकर बांस से 15 प्रकार का सजावटी सामान तैयार करती है और बिहार ही नहीं दूसरे राज्य में भी इसे बेचकर अच्छा खासा कमाई करती है.  महिलाएं अपने घर की काम निपटाने के बाद सुबह 11 बजे से शाम के 4 तक बांस से अलग-अलग प्रकार का समान तैयार करती है. वहीं इनके डेकोरेटिव आइटम की कीमत 50 रूपए शुरू है और 1200 से 1500 रूपए  तक के रेंज में उपलब्ध है. महिलाएं बताती हैं कि इस काम को करने में बहुत ही अच्छा लगता है और घर बैठे अच्छी खासी कमाई भी हो जाती है. महिलाओं ने बताया कि बांस से ट्रे, पर्स, ज्वेलरी बॉक्स, गुलदस्ता, झुमर, कुर्सी और कई प्रकार के सामान तैयार करते हैं.

एक बांस से 5 हजार तक का सामना होता है तैयार

शर्मिला कुमारी बताती है कि 15 प्रकार के सामान तैयार करते हैं. अभी यहां 5 से 6 प्रकार के सामान उपलब्ध है. बांस का बनाया हुआ सामान का मार्केट में बहुत डिमांड है. बांस से बने हुए लाईट की कीमत 1500 तक है. वहीं 50 रुपये में ज्वेलरी बॉक्स मिल सकता है. ममता देवी बताती है कि ट्रे,  ज्वेलरी बॉक्स पैन बॉक्स और कई प्रकार का सामान तैयार करते हैं. एक बांस की कीमत 200 रुपये है और एक बांस से 5000 हजार रुपये तक का समान तैयार होता है. बांस का एक झूमर बनाने में एक महीने का वक्त लगता है. ममता देवी ने बतायाकि 2020 से बांस से सामान बन रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल में उद्योग विभाग की ओर से गांव में ही प्रशिक्षण मिला था. घर का सारा काम निपटाकर इस कार्य को करते हैं. वहीं हमेलाता कुमारी बताती है कि यहां बच्चों के लिए भी बांस के आकर्षक खिलौने बनाते हैं. बांसके सामानों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है.
Tags: Bamboo Products, Bihar News, Local18, Vaishali news, Womens Success StoryFIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 13:38 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -