Last Updated:January 14, 2025, 11:46 ISTअर्बन कंपनी के को-फाउंडर्स अभिराज भाल, राघव चंद्रा और वरुण खैतान की सक्सेस स्टोरी बेहद दिलचस्प है. तीनों ने अपना-अपना बिजनेस छोड़कर कुछ करने का सोचा और इस कामयाबी कंपनी की नींव रखी.Success Story: भारत में पिछले 10-15 सालों में स्टार्टअप कल्चर और ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज तेजी से बढ़ा है इसलिए इस सेक्टर में नए-नए कई स्टार्टअप उभरे. हालांकि, कुछ कंपनियों को कामयाबी मिली तो कुछ कंपनी ज्यादा खास नहीं कर पाई. कामयाब कंपनियों की इस लिस्ट में ‘अर्बन कंपनी’ का नाम शामिल है. इस कंपनी की शुरुआत तीन दोस्तों ने मिलकर की थी. पहले इस कंपनी को अर्बन क्लैप के नाम से जाना जाता था. 2014 में अपनी शुरुआत के साथ महज 10 साल में यह कंपनी देश की टॉप डॉमेस्टिक सर्विस प्रोवाइडर कंपनी बन गई है. इस कंपनी की शुरुआत अभिराज भाल, राघव चंद्रा और वरुण खैतान ने मिलकर की.
कैसे आया अर्बन कंपनी का आइडिया
2014 के आते-आते देश में स्मार्टफोन और ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बढ़ चुका था. हालाँकि, सामानों की होम डिलीवरी तो मिलने लगी लेकिन घर बैठे सेवाओं की होम डिलीवरी की शुरुआत नहीं हुई थी. घर में निकलने वाले किसी भी छोटे-मोटे काम के लिए लोगों को स्थानीय कामगारों को ढूंढना पड़ता था. यही समस्या अर्बन कंपनी की शुरुआत का कारण बनी.
अर्बन कंपनी के फाउंडर्स ने महसूस किया कि ग्राहक जिस तरह से घर बैठे सेवाएं चाहते हैं और इसके लिए सर्विस प्रोवाइडर को खोजते हैं, उन्हें एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाने की जरूरत है. बस इसी खास मकसद के साथ अभिराज भाल, राघव चंद्रा और वरुण खैतान ने अर्बन क्लैप (अब अर्बन कंपनी) की शुरुआत की.
तीनों दोस्तों का यह बिजनेस मॉडल चल निकला. कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए महज एक साल में 1 मिलियन डॉलर से ज्यादा की फंडिंग मिल गई. आज की तारीख में अर्बन कंपनी भारत में सबसे सफल स्टार्टअप वेंचर्स में से एक है.
पहले अलग-अलग थी राहें
अर्बन कंपनी की शुरुआत से पहले अभिराज सिंह भाल और वरुण खेतान अपने पहले स्टार्टअप सिनेमाबॉक्स पर काम कर रहे थे. वहीं, राघव चंद्रा एक ऑटो राइड शेयरिंग ऐप बग्गी को बनाने में लगे हुए थे. हालांकि, इन दोनों स्टार्टअप में उन्हें कुछ खास हासिल नहीं हो रहा था. इसके बाद ये तीनों दोस्त साथ आए और काफी सोच-विचार के बाद अर्बन कंपनी को शुरू किया.
अर्बन कंपनी के जरिए 50,000 से ज्यादा प्रोफेशनल करीब सवा करोड़ शहरी ग्राहकों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. कंपनी का ऑपरेशन देश के 60 शहरों और 4 अन्य देशों में है. जनवरी 2025 तक, अर्बन कंपनी का वैल्युएशन करीब 2.64 बिलियन डॉलर (2,28,55,69,83,072 रुपये) है. खबर है कि अब कंपनी अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी कर रही है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 14, 2025, 11:46 ISThomebusinessपहले बिजनेस में फेल, फिर फ्लिपकार्ट-अमेजन से कुछ अलग सोचा तो मिली कामयाबी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News