Last Updated:April 14, 2025, 12:44 ISTSuccess Story: यूपी के अमेठी में जय बूढ़े बाबा स्वयं सहायता समूह की महिलाएं घर बैठे तगड़ी कमाई कर रही हैं. महिलाएं ऑर्गेनिक धूपबत्ती बनाकर उसकी बिक्री कर रही हैं. आज महिलाओं के पास रोजगार है. इससे महिलाएं घर से…और पढ़ेंX
धूपबत्ती बनाती महिलाएंहाइलाइट्सअमेठी की महिलाएं ऑर्गेनिक धूपबत्ती बनाकर कमा रही हैं मुनाफा.जय बूढ़े बाबा समूह से जुड़कर महिलाओं ने बदली अपनी किस्मत.100 की लागत में 200 से 300 का मुनाफा कमा रही हैं महिलाएं.अमेठी: यूपी के अमेठी में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं की किस्मत बदल रही है. यहां स्वयं सहायता समूह की महिलाएं घर बैठे ऑर्गेनिक धूपबत्ती तैयार कर उसकी पैकिंग कर हजारों रुपए का मुनाफा कमा रही हैं. बता दें कि स्वयं सहायता समूह ने यहां की महिलाओं की किस्मत को बदल दिया है.
बता दें कि जय बूढ़े बाबा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा धूपबत्ती बनाने का काम किया जा रहा है. यहां ऑर्गेनिक धूपबत्ती बनाने के साथ-साथ महिलाएं इसकी पैकिंग कर उससे अच्छा मुनाफा कमा रही हैं. पहले महिलाओं के पास रोजगार का अभाव था, लेकिन आज महिलाओं के पास रोजगार है.
8वीं तक पढ़ाई की हैं पढ़ाई
जय बूढ़े बाबा स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिला कमला देवी 8वीं तक की पढ़ाई की हैं, लेकिन कमला देवी के पास उनका खुद का रोजगार है. कमला देवी अमेठी तहसील के कोहरा गांव की रहने वाली हैं. उन्होंने अपने विवेक से समूह में जुड़कर अच्छा मुनाफा कमा रही हैं. कमला देवी ने बताया कि उनके पास पहले रोजगार का अभाव था. अब वह समूह में जुड़कर ब्लॉक जाती है. जहां समूह की सहेलियों के माध्यम से ऑर्गेनिक धूपबत्ती बनाने का काम शुरू की. धीरे-धीरे लोगों को उनके प्रोडक्ट के बारे में जानकारी हुई. ऐसे में उनके प्रोडक्ट को खरीदने वालों की भीड़ लग रही है. इससे उन्हें फायदा भी हो रहा है.
जानें कैसे तैयार करती हैं धूपबत्तियांकमला देवी गाय का गोबर, महकने वाला सेंट चंदन का बुरादा और कपूर सहित कई सामग्रियां मिलकर ऑर्गेनिक तरीके से धूपबत्ती तैयार करती हैं. एक दिन में करीब 200 से 300 पैकेट धूप बत्ती तैयार करती हैं, जिससे महिलाओं को फायदा होता है. कमला देवी ने बताया कि पहले उनके अलावा गांव की अन्य महिलाओं के पास रोजगार का अभाव था. पैसों की जरूरत पड़ती थी, तो दूसरे से कर्ज लेना पड़ता था, लेकिन आज उनका काम चल रहा है.
100 की लागत में 300 का मुनाफा
कमला देवी ने कहा कि 100 रुपए की लागत में 200 से 300 का मुनाफा कमाती हैं. ऐसे में वह 10000 से 12000 रुपए प्रतिमाह घर बैठे कमा रही हैं. इस समूह से जुड़कर गांव की अन्य महिलाएं भी कमा रही हैं. इस काम में उनके पति भी उनकी मदद करते हैं. इस धूपबत्ती की बिक्री से महिलाएं तगड़ी कमाई कर रही हैं.
Location :Amethi,Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :April 14, 2025, 12:44 ISThomebusinessन ऑफिस-न फैक्ट्री… इस काम से बदली महिलाओं की किस्मत,घर बैठे हो रही बंपर कमाई
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News