China richest man: कहते हैं कि अच्छे से किया गया एक ही काम आपका जीवन बदल सकता है. ऐसा ही हुआ चीन के झांग यिमिंग (Zhang Yiming) के साथ. खबर है कि वे इस वक्त चीन के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. सबसे चर्चित चेहरा जैक मा, जो अलीबाबा के को-फाउंडर हैं, टॉप 5 अमीरों की लिस्ट से बाहर हैं. लोग सर्च कर रहे हैं कि ये झांग यिमिंग है कौन? ऐसा क्या काम करता है कि 41 साल की उम्र में चीन का सबसे अमीर आदमी बन बैठा है. तो चलिए जानते हैं यिमिंग के बारे में सबकुछ.
झांग यिमिंग टिकटॉक (TikTok) की पैरेंट कंपनी बाइटडांस (ByteDance) के संस्थापक हैं. भारत में टिकटॉक फिलहाल बैन है, लेकिन जब तक चल रहा था, तब तक उसके दीवानों की कमी नहीं थी. झांग यिमिंग की नेट वर्थ अब 4.79 लाख करोड़ रुपये ($57.5 बिलियन) तक पहुंच गई है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, इस साल अब तक उनकी संपत्ति में 1.13 लाख करोड़ रुपये ($13.6 बिलियन) की बढ़ोतरी हुई है. पूरी दुनिया की बात करें तो वह 24वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
चीन के टॉप 5 सबसे अमीरों की लिस्टचीन में अमीरों की लिस्ट में झांग यिमिंग के बाद कई बड़े नाम आते हैं. दूसरे स्थान पर टेंसेंट (Tencent) के को-फाउंडर और सीईओ मा हुआतेंग हैं, जिनकी नेट वर्थ ₹4.72 लाख करोड़ ($56.6 बिलियन) है. तीसरे स्थान पर नोंगफू स्प्रिंग (Nongfu Spring) के संस्थापक झोंग शैनशैन हैं, जिनकी संपत्ति ₹4.51 लाख करोड़ ($54.1 बिलियन) है. इसके बाद, शाओमी (Xiaomi) के सीईओ लेई जुन (₹3.74 लाख करोड़) और पिंडुओडुओ (Pinduoduo) के पूर्व सीईओ कोलिन हुआंग (₹3.60 लाख करोड़) का नाम आता है. कभी चीन के सबसे अमीर व्यक्ति रह चुके अलीबाबा (Alibaba) के संस्थापक जैक मा अब छठे स्थान पर पहुंच गए हैं, और उनकी संपत्ति ₹3.30 लाख करोड़ ($39.6 बिलियन) रह गई है.
झांग यिमिंग ने हिला दिया टेक जगतझांग यिमिंग ने एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाया, जिसने लाखों लोगों को इंटरनेट स्टार बना दिया, लेकिन खुद वह बेहद सादा जीवन जीने वाले इंसान माने जाते हैं. 2021 में, उन्होंने बाइटडांस के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया और कंपनी के प्रबंधन से अलग हो गए.
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अपनी टीम से कहा था कि वह ज्यादा सोशल नहीं हैं और उन्हें अकेले रहना, पढ़ना, संगीत सुनना और नई संभावनाओं पर विचार करना पसंद है. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उनमें एक अच्छे मैनेजर बनने के जरूरी गुणों की कमी है, इसलिए वह एक गैर-प्रबंधकीय भूमिका में अधिक सहज महसूस करते हैं.
नाम में ही बहुत कुछ रखा है?झांग यिमिंग का नाम एक चीनी कहावत से प्रेरित है, जिसका मतलब होता है- “पहली कोशिश में ही सबको चौंका देना.” उनका जन्म 1983 में चीन के फुजियान प्रांत में हुआ था. उनके माता-पिता सरकारी कर्मचारी थे, जिन्होंने झांग को हायर एजुकेशन दिलाने का सपना देखा.
उन्होंने नानकाई यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. शुरुआत माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स की पढ़ाई से की, लेकिन बाद में उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग को चुन लिया. इसी दौरान, उनकी मुलाकात उनकी उस लड़की से हुई, जो बाद में उनकी दुल्हनिया बनीं. अचम्भे की बात ये है कि उनकी पत्नी का नाम सार्वजनिक नहीं है. कुछ जगहों पर ग्रेस गाओ (Grace Gao) नाम बताया गया है, लेकिन आधिकारिक तौर पर उनका नाम कहीं भी जाहिर नहीं किया गया है.
बाइटडांस और टिकटॉक का सफरझांग यिमिंग ने करियर की शुरुआत कई टेक कंपनियों में काम करके की. उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) और एक ट्रैवल बुकिंग स्टार्टअप कुक्सुन (Kuxun) में भी काम किया. लेकिन उनकी असली पहचान बनी 2012 में, जब उन्होंने बाइटडांस की नींव रखी.
बाइटडांस सिर्फ टिकटॉक तक सीमित नहीं है. कंपनी के पास वीचैट (WeChat) के प्रतिद्वंदी FlipChat और वीडियो-मैसेजिंग ऐप Duoshan भी हैं. हालांकि, बाइटडांस का पहला बड़ा प्रोडक्ट था- एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित न्यूज एग्रीगेटर ऐप टाओटिआओ (Toutiao).
सितंबर 2016 में, उन्होंने Douyin नाम से एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया, जिसे बाद में TikTok नाम दिया गया. आज, यह ऐप दुनिया के सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक बन चुका है. सितंबर 2024 तक, सिर्फ अमेरिका में ही इसके 17 करोड़ से ज्यादा यूजर्स थे.
टिकटॉक पर अमेरिका में बैन का संकटटिकटॉक पर चीन के मालिकाना हक को लेकर अमेरिका में विवाद जारी है. अप्रैल 2023 में अमेरिकी सीनेट ने एक Divest-or-Ban कानून पास किया, जिसके तहत बाइटडांस को 19 जनवरी 2024 तक टिकटॉक की अमेरिकी इकाई को बेचने या बंद करने का आदेश दिया गया.
हालांकि, 20 जनवरी 2024 को अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश जारी कर इस बैन को 75 दिनों के लिए टाल दिया. इसका मतलब यह हुआ कि अगर कानून में कोई बदलाव नहीं हुआ, तो टिकटॉक को 5 अप्रैल 2024 तक अमेरिका में नया मालिक खोजना होगा. फिलहाल, रेडिट (Reddit) के को-फाउंडर एलेक्सिस ओहानियन और “शार्क टैंक” शो के स्टार केविन ओ’लीरी जैसे कई बड़े निवेशक टिकटॉक को खरीदने में रुचि दिखा चुके हैं.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News