इंजीनियरिंग के तीन छात्राओं का कमाल! गोबर से बना डाला पेपर बैग, उद्योग विभाग ने दिया यह खास इनाम

Must Read

Last Updated:March 25, 2025, 12:15 ISTEngineering Students Make Cow Dung Bags:सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्राओं ने कमाल का प्रोजेक्ट तैयार किया है. वह दिन दूर नहीं जब आपके हाथों में प्लास्टिक या जूट के बजाए गोबर बनी थैलियां आपके हाथ में होगी….और पढ़ेंX

सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज की तीन छात्राओं ने कर दिया कमालहाइलाइट्ससहरसा की तीन छात्राओं ने गोबर से पेपर बैग बनाया.उद्योग विभाग ने 10 लाख की फंडिंग दी.प्रोजेक्ट का उद्देश्य पॉल्यूशन कम करना है.सहरसा. बिहारी दिमाग को यूं ही नहीं लोग 100 तोपों की सलामी देते हैं. दरअसल, यह लाइन इसलिए कह रहे हैं कि सहरसा स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज की तीन छात्राओं ने मिलकर एक ऐसा प्रोजेक्ट तैयार किया है, जिसकी खासियत जान आप भी दंग रह जाएंगे. सहरसा के इंजीनियरिंग कॉलेज की तीन छात्राएं अब गाय के गोबर से पेपर बैग तैयार करेगी और इसके लिए उन्हें 10 लाख का फंडिंग भी मिलेगी.

दरअसल, बिहार सरकार के उद्योग विभाग ने स्टार्टअप बिहार पॉलिसी के तहत इन्हें 10 लाख रुपए तक की सीड फंडिंग के लिए चयनित किया है. इस प्रोजेक्ट को तैयार करने वाली में से काजल रानी, आदित्य कुमारी और सृष्टि स्वरूप हैं. वहीं छात्राओं की इस उपलब्धि पर कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक गण अपने आप को गर्व महसूस कर रहे हैं.

तीन छात्राओं ने मिलकर तैयार किया  पेपर बैग

आपको बता दें कि चयनित छात्राओं में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग कॉलेज की द्वितीय वर्ष की काजल रानी, आदित्य और सृष्टि स्वरूप शामिल है. तीनों ने प्लास्टिक के विकल्प के रूप में गाय के गोबर से पेपर बैग बनाने का फार्मूला तैयार किया है. यह बैग कागज की थैलियों का टिकाऊ विकल्प साबित हो सकता है. इस प्रोजेक्ट को बनाने का उद्देश्य है कि तेजी से फैल रहे पॉल्यूशन को कम करना है और वातावरण को स्वच्छ रखना है. गाय के गोबर से कई फायदे भी हैं. खेती-बाड़ी में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इन्हीं सब सोच को लेकर इस प्रोजेक्ट को तैयार किया गया है ताकि वातावरण भी स्वच्छ रह सके और पॉल्यूशन से भी बचाव हो सके.

उद्योग विभाग ने दिया 10 लाख का फंड

इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा सृष्टि स्वरूप ने लोकल 18 को बताया कि इस प्रोजेक्ट को तैयार करने में 6 महीने का समय लगा. उन्होंने बताया कि गाय के गोबर को लोग वेस्ट समझ कर इधर-उधर फेंक दिया करते थे, फिर सोचा क्यों ना इसका इस्तेमाल कर पेपर बैग बनाया जाए ताकि इसका इस्तेमाल भी लोग कर सके और पर्यावरण में भी कोई नुकसान न पहुंचे. तीन दोस्तों का मेहनत रंग लाया और बिहार सरकार के उद्योग विभाग ने बिहार स्टार्टअप पॉलिसी के तहत 10 लाख रुपए का सीड फंडिंग के लिए चयनित किया है. अब खुद का ब्रांड खोल सकते हैं और गाय के गोबर से पेपर बैग तैयार कर सकते हैं. इसको जल्द ही मार्केट में उतारने की भी तैयारी की जा रही है. इस मिशन को सफल बनाने में कॉलेज के तमाम शिक्षकों का काफी सहयोग मिला जिनके मार्गदर्शन से वे बेहतर प्रदर्शन कर पाई ।
First Published :March 25, 2025, 12:13 ISThomebusinessइंजीनियरिंग छात्राओं ने बनाया कमाल का प्रोजेक्ट, उद्योग विभाग से मिला यह इनाम

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -