Agency:News18HindiLast Updated:February 17, 2025, 10:24 ISTभारत के सबसे धनी शख्स का नाम आप जानते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि देश में सबसे महंगी कार किस व्यक्ति के पास है? आइये आपको बताते हैं कि देश की पांच सबसे महंगी कारें किसके पास हैं. इस शख्स के पास है देश की सबसे महंगी कार हाइलाइट्सयोहान पूनावाला के पास भारत की सबसे महंगी कार है.नीता अंबानी के पास भी एक महंगी रोल्स रॉयस है.इमरान हाशमी के पास 12.5 करोड़ की रोल्स रॉयस है.नई दिल्ली. अगर आप महंगी कारों का शौक रखते हैं तो आपको ये बात अटपटी नहीं लगेगी कि जिस कीमत पर आलिशान घर खरीदा जा सकता है, उससे गाड़ी खरीदने की क्या जरूरत है. दरअसल, दुनियाभर के रईसों की कुछ खास आदतें और शौक होते हैं. इनमें से एक शौक महंगी गाड़ियों का भी है. भारत में ऐसे कुल 5 लोग हैं, जिनके पास देश की सबसे महंगी कारें हैं.
इनमें रोल्स रॉयस की कारें सबसे अधिक पसंद की जाती हैं. इन लग्जरी गाड़ियों की कीमतें इतनी ज्यादा हैं कि एक आम आदमी इसके बारे में सोच भी नहीं सकता. आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है कि अडानी परिवार या जिंदल यहां तक कि टाटा परिवार के पास भी भारत में सबसे ज्यादा रोल्स रॉयस कारें नहीं हैं. तो, किसके पास हैं? आइये जानते हैं.
यह भी पढ़ें : इस शहर में रहते हैं 2,44,000 करोड़पति और 30 अरबपति, दुबई, मुंबई, दिल्ली, बीजिंग या न्यूयॉर्क नहीं, ये है शहर का नाम…
किनके पास है सबसे महंगी कारें 1. Rolls Royce Phantom VIII EWBइस कार की कीमत 22 करोड़ रुपये है. भारत में ये गाड़ी सिर्फ योहान पूनावाला(Yohan Poonawalla) के पास है. पूनावाला को महंगी और लग्जरी कारों का शौक है और उन्हें भारत में सबसे महंगी कारों के कलेक्शन के लिए जाना जाता है. उनके पास अब बोहेमियन रेड रंग की लैविश रोल्स रॉयस सेडान भी है.
2. Rolls Royce Phantom VIII EWBएशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के पास भी देश की सबसे महंगी कार होने का खिताब है. इससे पहले योहान पूनावाला ने अपनी चमचमाती नई रोल्स रॉयस खरीदी थी. नीता अंबानी के पास एक कस्टम फैंटम VIII EWB है, जो एक रोज क्वार्ट्ज फिनिश में है. इस कार की कीमत 15 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
यह भी पढ़ें : मिलिए भारत के सबसे कम उम्र के करोड़पति से, 2400000000 रुपए का मालिक है ये कुछ महीनों का बच्चा…; जानें कौन है ये
3. Bentley Mulsanne EWB Centenary Editionब्रिटिश बायोलॉजिकल के चेयरमैन वी.एस. रेड्डी के पास बेंटले मल्सैन ईडब्ल्यूबी सेंटेनरी एडिशन है, जो एक समय में भारत की सबसे महंगी कार थी. बेंटले ने ब्रांड की 100वीं वर्षगांठ मनाने के लिए खास मॉडल लॉन्च किया था और इसे दुनिया भर में लिमिटेड लोगों को ही बेचा गया था. रेड्डी की सेंटेनरी गोल्ड बेंटले की कीमत उस समय 14 करोड़ रुपये थी.
4. Rolls Royce Ghost Black Badgeबॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी को लो-प्रोफाइल रहने के लिए जाना जाता है, लेकिन उनकी चमकदार काले रंग की रोल्स रॉयस घोस्ट ब्लैक बैज देखकर आप इस बात पर सवाल उठा सकते हैं. इमरान ने इस कार को 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा है.
5. McLaren 765 LT Spiderहैदराबाद के बिजनेस टायकून नसीर खान अपनी शानदार कारों के लिए जाने जाते हैं, जिनमें मैकलारेन 765 LT स्पाइडर उनके बेहतरीन कार कलेक्शन का हिस्सा है. खान ने इस सुपरकार के लिए 12 करोड़ रुपये चुकाए हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 17, 2025, 10:24 ISThomebusinessइस शख्स के पास है भारत की सबसे महंगी कार, नाम है…
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News