मुश्किलें भी नहीं झुका पाईं रोहित को…मात्र 10 हजार रुपये से ही शुरू किया बिजनेस…आज 8 लाख रुपये की है कमाई

Must Read

Last Updated:April 15, 2025, 14:56 ISTSuccess Story: आज हम आपको महाराष्ट्र के एक युवक रोहित शंकर राठौर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लोगों के लिए एक प्रेरणा बन चुके हैं. दरअसल वे ऐसे समय में मात्र 10000 रुपये से बिजनेस शुरू कर लाखों रुपये की कमा…और पढ़ेंX

सफलता की कहानीहाइलाइट्सरोहित ने 10,000 रुपये से हैंडीक्राफ्ट बिजनेस शुरू कियाआज रोहित की सालाना कमाई 8 लाख रुपये तक पहुंचीरोहित की सफलता का राज मेहनत, आत्मविश्वास और परिवार का समर्थन हैपूर्वी दिल्ली: अक्सर लोग रोजगार की तलाश में इधर- उधर भटकते रहते हैं, लेकिन उनको रोजगार नहीं मिल पाता और वह निराश हो जाते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो कुछ कारोबार तो करना चाहते हैं, लेकिन लोगों की बातों में आकर उसे केवल इस वजह से शुरू नहीं करते, कि यह तो लड़कियों या लड़कों का काम है, लेकिन आज हम आपको महाराष्ट्र के एक ऐसे युवक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने परिवार के राजी न होने पर भी 10000 रुपये से हैंडीक्राफ्ट का बिजनेस शुरू किया और आज उनका बिजनेस इतनी तरक्की कर चुका है, कि वे सालाना 8 लाख तक कमा रहे हैं, तो चलिए जानते हैं रोहित शंकर राठौर ने कैसे हासिल की ये सफलता

आपको बता दें, महाराष्ट्र के एक छोटे से शहर से ताल्लुक रखने वाले रोहित शंकर राठौर ने कुछ साल पहले हैंडीक्राफ्ट के बिजनेस करने के अपने सपने को हकीकत में बदलने का फैसला किया. शुरुआत में लोग उनके इस फैसले से सहमत नहीं थे. परिवार वाले इस विचार को ठीक नहीं मानते थे, क्योंकि यह काम उनके हिसाब से लड़कियों का था. लेकिन रोहित ने हार मानने का नाम नहीं लिया और अपनी मेहनत . आपको बता दें, रोहित ने मात्र ₹10,000 में अपने हैंडीक्राफ्ट के बिजनेस की शुरुआत की, जो भारतीय संस्कृति और कला को प्रदर्शित करता है. हालांकि शुरुआत में उन्हें कई मुश्किलें आईं, लेकिन रोहित ने खुद को साबित करने के लिए कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनका मानना था कि किसी भी काम में सफलता पाने के लिए आत्मविश्वास और संघर्ष सबसे अहम हैं.

आज सालाना कमाई है 8 लाख रुपये तकआज रोहित का कारोबार न केवल प्रगति पर है, बल्कि उनकी सालाना कमाई ₹8 लाख तक पहुंच चुकी है. उनके व्यवसाय में विविधता है, जिसमें विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्प उत्पाद शामिल हैं. यह उत्पाद न सिर्फ भारत में, बल्कि विदेशों में भी लोगों द्वारा पसंद किए जाते हैं. रोहित का कहना है कि उनकी सफलता के पीछे उनका जुनून, कड़ी मेहनत और परिवार का समर्थन है. वहीं रोहित अब उन सभी को प्रेरित करना चाहते हैं जो खुद को किसी भी कारण से असमर्थ महसूस करते हैं. रोहित कहते हैं, “हमेशा अपनी इच्छा के अनुसार काम करो, चाहे वह कोई भी हो. मेहनत और विश्वास से सब कुछ हासिल किया जा सकता है.

सफल उद्यमी बन चुके हैं रोहितआज के समय में जहां युवा रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे हैं, रोहित उनके लिए एक मिसाल हैं, उन्होंने अपने संघर्षों से न केवल अपना नाम कमाया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए किसी विशेष जेंडर का होना जरूरी नहीं है. रोहित का यह सफर न केवल व्यापारिक सफलता की कहानी है, बल्कि यह भी बताता है, कि अगर मेहनत और आत्मविश्वास हो, तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती.
Location :East Delhi,DelhiFirst Published :April 15, 2025, 14:56 ISThomebusinessमुश्किलें भी नहीं झुका पाईं रोहित को, 10000 थे काम के लिए, 8 लाख है आज कमाई

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -