Last Updated:January 14, 2025, 11:22 ISTSuccess Story: हम आपको एक ऐसे ही किसान के बेटे के संघर्ष की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसके पास स्कूल जाने के लिए पैरों में चप्पल नहीं थी, फिर भी उसने इतनी मेहनत की, और आज वह पूर्णिया के गिने चुने टॉप सर्जन की…और पढ़ेंपूर्णिया:- हर मां बाप का अपने बच्चों को लेकर बड़ा सपना होता है, कि उनका बच्चा बड़ा होकर नाम रोशन करे. ऐसे में जब कोई बच्चा अपने कठिन मेहनत से सफलता पा लेता है, तब माता पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. तो आज हम आपको एक ऐसे ही किसान के बेटे के संघर्ष की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसके पास स्कूल जाने के लिए पैरों में चप्पल नहीं थी, फिर भी उसने इतनी मेहनत की, और आज वह पूर्णिया के गिने चुने टॉप सर्जन की लिस्ट में शामिल है.
दरअसल हम बात कर रहे हैं पूर्णिया के किसान सुरेंद्र यादव की जो अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए मात्र 3 एकड़ जमीन पर खेती करते थे, लेकिन अपने बेटे को लेकर एक ही सपना देखते थे, कि उनका बेटा बड़ा सफल सर्जन डॉक्टर बने, जिससे उनका सपना पूरा हो, फिर क्या था, अपने इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने बेटे को पढ़ाने के लिए दिन रात एक कर दिया, और तमाम कठिनाइयों को पार करते हुए उनका बेटा डॉक्टर बन गया.
बिना चप्पल के जाते थे स्कूलकिसान सुरेंद्र यादव के बेटे डॉ तारकेश्वर कुमार ने लोकल 18 से बात चीत करते हुए बताया, कि उनके पिता मामूली से किसान हैं, और माता कुशल गृहिणी हैं. उन्हें अपने जीवन में कई मुसीबतें झेलनी पड़ीं. आगे वे बताते हैं, कि बिना चप्पल के नंगे पैर स्कूल जाता था, और कभी भूखे प्यासे रहकर अपनी पढाई की. 2011 मे मैट्रिक पास किया और 2013 मे इंटर पास कर नीट की तैयारी शुरू की,
हालांकि उन्होंने कहा नीट की तैयारी के दौरान कई लोगों ने उन्हें ताने भी दिए, और डॉक्टर ना बनने की बात कही. आगे वे कहते हैं, कि बार- बार लोगों के ताने सुनकर उनका इरादा कभी- कभी कमजोर हो जाता था, लेकिन पिता के सपनों को पूरा करने की जिद्द ने उन्हें नीट की परीक्षा में अच्छे अंको से सफलता दिलाई. फिर उन्होंने आगे की एमबीबीएस, एमडी और एमएस की पढ़ाई पटना के मेडिकल कॉलेज से पूरी की, और आज पूर्णिया के आर सी यादव मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल के सीओ बनकर, बीते 2022 से अपनी सेवा मरीजों को दे रहे हैं. आपको बता दें, कि यह पूर्णिया के गिने चुने टॉप सर्जन के लिस्ट में शामिल हैं.
जो आज आपके खिलाफ हैं, कल साथ होंगेवहीं पूर्णिया के कप्तान पुल के पास आर सी यादव मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल के फाउंडर डॉ तारकेश्वर कुमार ने, आज के युवाओं से अपील करते हुए कहा है, कि आप अपने सफलता के बीच कभी भी गरीबी को बाधक ना बनने दें. यह गरीबी आपकी पहली सीढ़ी है, जिसे पार करके आप सफलता की सीढ़ी पर चढेंगे. ऐसे में आप अपने सपनों को पूरा करने में जी जान लगा दें, दुनिया की बातों में ना आएं, और लोगों के ताने सुनकर आप अपना रास्ता ना बदलें. जो लोग आज आपके खिलाफ हैं, वही लोग कल आपके साथ होंगे. इसलिए अपने सपनों को पूरा करने का निरंतर प्रयास करें, सफलता आपका इंतजार कर रही है.
First Published :January 14, 2025, 11:22 ISThomebusinessपैरों में नहीं थी चप्पल, लोगों ने दिए ताने, फिर भी बन के दिखाया डॉक्टर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News