बिना किसी अनुभव के तीन दोस्तों ने शुरू किया फूड बिजनेस, अब रोज कमा रहे हैं 8000 रुपये! जानें कैसे

Must Read

राजन्ना सिरसिल्ला: तेलंगाना के वेमुलावाडा में तीन दोस्तों ने मिलकर टीएफसी (टेस्टी फ़ूड कोर्ट) खोला, जो आज शहर के लिए एक सफल फ़ूड कोर्ट बन गया है. दुबई में काम करके कमाए गए पैसे से इस फ़ूड कोर्ट की स्थापना की गई. इडली, डोसा, सैंडविच और वड़ा जैसे चार प्रकार का स्वादिष्ट खाना परोसा जा रहा है. दरअसल, तीन दोस्तों ने मिलकर एक ऐसे समय में एक फ़ूड कोर्ट खोला जब वे मुश्किलों का सामना कर रहे थे. लोकल 18 आपके लिए उन तीन दोस्तों की एक ख़ास कहानी लेकर आया है.

कठिनाइयों के बाद सफलता मिलीश्रीकांत ने लोकल 18 को बताया कि उन्होंने तीन साल पहले राजन्ना सिरिसिल्ला जिले के वेमुलावाडा शहर के सेकंड बायपास रोड पर टीएफसी के नाम से एक फ़ूड कोर्ट खोला और शहर के लोगों को स्वादिष्ट टिफिन प्रदान करते हैं. कानिकरापु अनिल ने लोकल 18 से ख़ास बात की. उन्होंने बताया कि जो तीन दोस्त इस होटल को चला रहे हैं, उनका नाम टेस्टी फ़ूड कोर्ट (टीएफसी) है, वे आत्म-निर्भर बन गए हैं और सफल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि उनकी कमाई प्रति दिन 8000 तक पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि उन्होंने कोरोना के दौरान तीन महीने तक कठिनाइयों का सामना किया और फिर अंततः सफलता मिली.

बता दें कि यह फ़ूड कोर्ट हर दिन शाम 5 बजे से 10:30 बजे तक खुला रहेगा और अन्नाराम श्रीनिवास ने भी फ़ूड कोर्ट के स्थापना में मदद की. उन्होंने बताया कि इस फ़ूड कोर्ट में चार प्रकार का खाना उपलब्ध रहता. उन्होंने लोकल 18 को बताया कि वे इडली, डोसा, सैंडविच, वड़ा प्रति प्लेट 35 रुपये में बेचते हैं.

इस खेती में छिपा है धन्नासेठ बनने का मंत्र!सरकारी नौकरी करते हुए सैलरी से ज्यादा कमा रहा है ये युवक

उन्होंने कहा कि इस फ़ूड कोर्ट से मिले मुनाफा से उन्होंने राजन्ना सिरिसिल्ला में चेकेपल्ली बस स्टैंड पर एक बेकरी खोली है. अनिल ने कहा कि तीन दोस्त एकजुट होकर आए. जब वे ग़ुल्फ (दुबई) से वापस आए, तब कोई रोजगार नहीं था और उन्होंने अपने दोस्त श्रीकांत की खाद्य व्यवसाय (Food Business) के प्रति जानकारी से फ़ूड कोर्ट स्थापित किया.

युवाओं ने कहा कि उन्होंने अपनी डिग्री पूरी की और रोजगार की कमी के कारण दुबई गए. दुबई में बचाए गए पैसे से तीन दोस्तों ने चार लाख रुपये में फ़ूड कोर्ट स्थापित किया है और शहरवासियों और खाने के शौकीनों को गुणवत्ता टिफिन प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने लोकल 18 को बताया कि उन्हें ग्राहकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है.
Tags: Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 17:14 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -