पत्नी ने दिया आइडिया, फिर पति ने शुरू किया यह काम, आज सैकड़ों को दे रहे रोजगार, विदेशों तक धूम

Must Read

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:January 31, 2025, 11:12 ISTSuccess Story : पत्नी के आइडिया पर पति ने सत्तू का बिजनेस शुरू किया. आज यह बिजनेस हिट हो गया है. उनका बनाया सत्तू विदेशों तक सप्लाई हो रहा है. इस काम से आज वह 400 से अधिक महिलाओं को रोजगार दे रहे हैं.X

बलिया का मशहूर भट्ठी वाला सत्तू हाइलाइट्सपत्नी के आइडिया से शुरू हुआ सत्तू का बिजनेस हिट हुआ.400 से अधिक महिलाओं को रोजगार मिल रहा है.सत्तू का निर्यात विदेशों तक हो रहा है.सनन्दन उपाध्याय/बलिया: पूरे मन से किया गया प्रयास कभी बेकार नहीं जाता. बिल्कुल सही सुना आपने. बलिया की बेटी ने शादी के बाद न केवल खुद को बल्कि अपने पति को भी कामयाब इंसान बना दिया. आज वह यह शानदार उद्योग का संचालन कर रहे हैं. जिससे जिले की सैकड़ों की महिलाओं को रोजगार दे रहे हैं. इस उद्योग के माध्यम से वह बलिया का मशहूर भट्टी वाला वाला सत्तू देश ही नहीं विदेशों को भेज रहे हैं.

निधि उद्योग की नीति अग्रवाल ने बताया कि इस उद्योग के माध्यम से आसपास के गांवो की महिलाओं को रोजगार दिया जा रहा हैं. जो महिलाएं सिर्फ आसपास ही अपना सत्तू बेच देती थी, अब वह इनको सत्तू दे रही हैं, जिसे पैकेजिंग कर देश विदेश में भेजा जाता है.

पत्नी ने पति को प्रेरित कर बनाया कामयाब

संचालक सौरभ ने बताया कि उनकी पत्नी हमेशा प्रेरित करती थी कि कुछ ऐसा करें कि अन्य महिलाओं को भी रोजगार मिल सके. सौरभ की पत्नी ने ही इस उद्योग को लेकर सराहनीय कदम उठाया. सौरभ का साफ तौर पर कहना है कि मुझे कामयाब मेरी पत्नी ने किया.

400 महिलाओं को मिला रोजगार, जुड़कर कर रही काम

उन्होंने  आगे कहा कि पहले गांव की महिलाएं एक सीमित दायरे में काम कर रही थी, लेकिन अब उनके सत्तू की बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है. जिससे उनके जीवन स्तर में विस्तार हुआ है. पहले यहां 100 महिलाएं कार्यरत थीं, लेकिन आज 400 महिलाएं काम कर रही हैं. प्रोटीन से भरपूर देसी चने को ये लोग महिलाओं को देते हैं  और वो भट्टी में इसे भूनकर वापस करती हैं.

सरकार के नेतृत्व में चल रहा निधि उद्योग

सौरव को ISO और एक्सपोर्ट जैसे तमाम लाइसेंस भी मिल चके हैं. लेवलिंग, मैन्युफैक्चरिंग और पैकेजिंग इत्यादि की तमाम मशीन उपलब्ध है. यह उद्योग सरकार के नेतृत्व में ही चलाया जा रहा है. इस देसी सत्तू का सेल अब पोस्ट ऑफिस भी करेगा.
Location :Ballia,Ballia,Uttar PradeshFirst Published :January 31, 2025, 11:12 ISThomebusinessपत्नी ने दिया आइडिया, फिर पति ने शुरू किया यह काम, आज सैकड़ों को दे रहे रोजगार

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -