Last Updated:April 13, 2025, 20:57 ISTSugarcane Juice Business: सोलापुर के आजम बाली पंद्रह साल से गन्ने का रस बेच रहे हैं और रोजाना 3-4 हजार रुपये कमा रहे हैं. उन्होंने गिलास की कीमत 10 रुपये ही रखी है ताकि सभी लोग इसका आनंद ले सकें.गन्ने का रस बेचकर रोजाना 4000 रुपये की कमाई.हाइलाइट्सआजम बाली 15 साल से गन्ने का रस बेच रहे हैं.गिलास की कीमत 10 रुपये रखी है.रोजाना 3-4 हजार रुपये कमा रहे हैं.सोलापुर: महाराष्ट्र के सोलापुर शहर के गुरुनानक चौक में सोलापुर क्लब के सामने पिछले पंद्रह साल से आजम बाली गन्ने का रस बेच रहे हैं. शुरुआत में यहां एक गिलास गन्ने के रस की कीमत दस रुपये थी और आज भी एक गिलास की कीमत दस रुपये ही है. बता दें कि सोलापुर शहर में बढ़ते गर्मी को देखते हुए, गरीब से लेकर अमीर तक सभी लोग ठंडा गन्ने का रस पी सकें, इसलिए आजम बाली ने गिलास की कीमत नहीं बढ़ाई. कई ग्राहक रस पीकर पार्सल ले जाते हैं.
बता दें कि स्टील मशीन से निकाला गया रस सफेद और स्वच्छ होता है, जिसकी मिठास अमृत जैसी बताई जाती है. रोजाना 400-500 गिलास बिकते हैं और सभी खर्च निकालने के बाद 3 से 4 हजार रुपये की कमाई होती है. खास बात ये है कि गन्ने के रस का स्वाद और आजम बाली का सेवा भाव स्थानीय नागरिकों और अधिकारियों के बीच उन्हें लोकप्रिय बनाता है,
‘इस रस का स्वाद अमृत जैसा होता है’बहुत से लोग 5 से 6 गिलास रस घर ले जाते हैं. पहले आजम बाली लकड़ी की मशीन से गन्ने का रस निकालते थे, लेकिन अब उन्होंने स्टील बॉडी वाली मशीन का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. स्टील मशीन से रस निकालने पर वह काला नहीं पड़ता और सफेद व साफ रहता है. ग्राहकों का कहना है कि इस रस का स्वाद अमृत जैसा होता है.
बैंक की सरकारी नौकरी छोड़ी…पानीपुरी बेचना शुरू किया, तीन महीने में 1.5 लाख का टर्नओवर
रोजाना 3 से 4 हजार रुपये की कमाई होती हैआजम बाली का गन्ने का रस सोलापुर ऑफिस क्लब के सामने है, जहां पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, सरकारी अधिकारी और आम नागरिक हमेशा रस पीने के लिए आते हैं. रोजाना 400 से 500 गिलास गन्ने का रस यहां बिकता है. सभी खर्च निकालने के बाद, आजम बाली को रोजाना 3 से 4 हजार रुपये की कमाई होती है.
First Published :April 13, 2025, 20:57 ISThomebusinessकीमत सिर्फ 10 रुपये का गिलास, ये चीज बेच शख्स रोज कमा रहा है 4 हजार
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News