धीर राजपूत/फिरोजाबाद: कहते हैं कि पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है. जब आप किसी भी कार्य को पूरी लगन के साथ करते हैं, तो एक न एक दिन आपको सफलता मिल ही जाती है. ऐसी ही एक कहानी है फिरोजाबाद में रहने वाले एक शख्स की. जिसने कई सालों तक मेहनत की और फिर एक दिन करोड़ों के मालिक बन गए. जी हां, पढ़ाई करने के साथ साथ गली गली साबुन बेचने का कार्य किया. लेकिन सफलता नहीं मिली तो सरकारी नौकरी का तलाश शुरु की, फिर भी सफलता नहीं मिली तो व्यापार की तरफ मुड़ गए. धीरे धीरे सफलता के कदम आगे बढ़े और आज उनका करोडों का टर्न ओवर है. इसके अलावा अब वह दूसरे लोगों को भी हुनर की फ्री ट्रेंनिग देते हैं, जिससे सैकड़ों लोगों को भी रोजगार मिल रहा है.
करोड़ो का है टर्नओवर
फिरोजाबाद मे रहने वाले सिंगराज यादव ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी सफलता की कहानी संघर्षों से भरी हुई है.उन्होने आज से लगभग 44 साल पहले बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद गली-गली जाकर साबुन बेचने का काम शुरु किया था. लेकिन इसी दौरान उन्होंने सरकारी नौकरी की तरफ ध्यान देना शुरु कर दिया और दरोगा की तैयारी में जुट गए. कई बार दरोगा भर्ती पऱीक्षा पास की लेकिन फिजीकल में पास नहीं हुए. इसके बाद उन्होंने बिजनेस करने का मन बनाया और फिरोजाबाद में कांच के हैंडीक्राफ्ट आइटम बनाना शुरु किया. शुरुआत में उन्होंने एक बड़े उद्योगपति के साथ काम शुरु किया. लेकिन बाद में उन्हें आर्मी के लिए माल तैयार कर भेजने का काम मिल गया. इसके बाद उन्होंने हाथ के हुनर को सीखा. कांच के हैंडीक्राफ्ट आइटम बनाना शुरु किया. जिसका कारोबार खूब चलने लगा. आज उनके यहां तैयार होने वाला कांच के हैंडीक्राफ्ट आइटमों का माल यूरोप, अमेरिका जैसे देशों में भेजा जाता है. इस कारोबार से उनका साल का सात करोड़ से भी ज्यादा का टर्न ओवर है.
दूसरे लोगों को भी सिखाते हैं हाथ का हुनर
फिरोजाबाद में बेरोजगार घूम रहे पुरुष और महिलाओं को सिंगराज फ्री हुनर की ट्रेंनिंग देते हैं. इससे उनके यहां सैकड़ों लोग काम को सीखते हैं और फिर अपना छोटा सा व्यापार शुरु कर इनकम करते हैं. उनके यहां कांच के आइटमों के अलावा, मिट्टी से कई तरह के हैंडीक्राफ्ट आइटम तैयार किए जाते हैं. वहीं मूंज की घास से टोकरी आदि बनाना सिखाया जाता है. वहीं यह सभी आइटम विदेशों में भेजे जाते हैं.
Tags: Hindi news, Local18, Success StoryFIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 14:39 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News