अमरावती: सरकारी नौकरी का सपना लेकर कई छात्र बड़े शहरों में पढ़ाई के लिए जाते हैं. ऐसे ही एक छात्र हैं शिवाजी वडधोंकर, जो यवतमाल जिले से हैं. 15 साल पहले उन्होंने अपने परिवार के साथ अमरावती में बसने का फैसला किया. जिंदगी में चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों न आईं, उनका इरादा हमेशा से सरकारी नौकरी पाने का रहा. इस दिशा में कोशिश कर ही रहे थे कि कोरोना संकट ने उनकी जिंदगी पर बुरा असर डाला. उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई. उस वक्त उन्होंने मात्र 700-800 रुपये की पूंजी से स्कूटी स्टैंड पर चाय का ठेला शुरू किया. धीरे-धीरे पैसे कमाने लगे और अब उसी ठेले को “MPSC चाय” नाम देकर अपने सपने की ओर बढ़ रहे हैं.
संघर्ष और सपनाबता दें कि MPSC की तैयारी करते हुए चाय बेचने वाले शिवाजी ने Local 18 से बात की. उन्होंने बताया, “मैं मूल रूप से यवतमाल जिले का रहने वाला हूं. किसी कारण से 15 साल पहले अमरावती में बस गया. परिवार की स्थिति कमजोर थी. मेरे पिताजी प्राइवेट जॉब करते थे, जिससे हम भाई-बहनों की पढ़ाई पूरी हुई. बचपन से ही मेरा सपना था कि सरकारी नौकरी करूंगा. जब मुझे कुछ पता नहीं था, तब भी मैं कहता था कि मैं सरकारी नौकरी करूंगा. 11वीं से मैंने MPSC की तैयारी शुरू कर दी. सब कुछ सही चल रहा था, तभी कोरोना संकट आ गया.”
“घर में पिताजी और भाई दोनों कोरोना पॉजिटिव हो गए. घर का माहौल अस्त-व्यस्त हो गया. क्या करूं, कुछ समझ नहीं आ रहा था. तभी मुझे चाय बेचने का ख्याल आया. पहले मैं कॉटन मार्केट में पैदल चाय बेचता था. घर से चाय बनाकर ले जाता और पैदल बेचता. फिर स्कूटी पर ठेला लगाकर चाय बेचने लगा. इससे मुनाफा होने लगा. इसके बाद मैंने हाथगाड़ी खरीदी और उस पर चाय बेचने लगा. साथ ही अपनी पढ़ाई जारी रखी.”
ये महिला न केवल घर संभालती है, बल्कि मिर्ची पेस्ट से कमा रही है हजारों! जानिए कैसे
दूसरा ठेला और दोस्त की मददशिवाजी ने आगे ये भी बताया “इसके बाद मैंने एक और चाय का ठेला शुरू किया. अब मेरे पास दो ठेले हैं. एक ठेला मेरा दोस्त चलाता है. मेरा दोस्त गणेश गंजरे, जो MPSC में फेल हो गया था, घर लौटने वाला था. मैंने उसे रोककर चाय का ठेला चलाने दिया. आज दोनों ठेले अच्छे से चल रहे हैं. आज मेरा यह बिजनेस, जो सिर्फ 800 रुपये से शुरू हुआ था, 6,000 से 7,000 रुपये का रोज का टर्नओवर दे रहा है. मैं अपने बिजनेस और सपने दोनों को पूरा करने जा रहा हूं.”
Tags: Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 16:17 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News