जीविका से लोन लेकर शुरू किया यह धंधा, सालाना कमा रही लाखों में मुनाफा, जानें इस महिला की Success Story

0
21
जीविका से लोन लेकर शुरू किया यह धंधा, सालाना कमा रही लाखों में मुनाफा, जानें इस महिला की Success Story

Agency:News18 BiharLast Updated:January 28, 2025, 12:22 ISTSaharsa Woman Success Story: सहरसा की रहने वाली रूपन की आर्थिक स्थिति उस वक्त खराब हो गई, जब पति की नौकरी छूट गई. रूपन ने हार ना मानते हुए जीविका से जुड़ गई. जीविका से लोन से लेकर रूपन मे सजावटी सामान सहित खिलौन…और पढ़ेंX

मिलिए सहरसा के रूपन से जो घर में बैठकर तैयार करती है खिलौनाहाइलाइट्सरूपन ने जीविका से लोन लेकर सजावटी सामान का काम शुरू किया.रूपन हर माह एक लाख से अधिक की कमाई कर रही हैं.रूपन अपने सजावटी सामान को कई जिलों में सप्लाई करती हैं.सहरसा. कहते हैं अगर हुनर आपके पास मौजूद है तो, वो कभी ना कभी काम आ ही जाता है. हुनर कभी बेकार नहीं जाता, इसको सहरसा की महिला ने सच साबित करके दिखाया है. सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर की रहने वाली रूपन रानू एक समय तंगहाली में जी रही थी. घर में खाने के लिए अनाज तक नहीं होते थे. पति की नौकरी चले जाने के बाद स्थिति और खराब हो गई थी और पूरा परिवार बेबस था.

इन सब के बावजूद रूपन ने हारी नहीं मानी और कठिन परिस्थियों का सामना कर एक अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुई. आज रूपन खिलौने बनाकर पूरी तरह से आत्मनिर्भर बन चुकी है और इसमें जीविका का अहम योगदान रहा.

कई जिलों में सजावटी सामान की करती है सप्लाई

रूपन की जिंदगी में उस वक्त एक नया मोड़ आ गया जब रूपन जीविका से जुड़ी. जीविका से जुड़ने के बाद रूपन ने खुद का एक अलग रोजगार स्थापित किया. रूपन को सजावटी सामान बनाने का हुनर पहले से मालूम था. इसको और बेहतर करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए सजावटी सामान बनाने का तरीका सीखा और इसी को रोजगार का जरिया बना लिया. जीविका के सहयोग से उन्होंने घर में ही खिलौना सहित डेकोरेशन का सामान बनाना शुरू कर दिया. फिर क्या था रूपन धीरे-धीरे अपने सामान को मार्केट में उतारती चली गई. सामान की खूबसूरती ऐसी होती थी कि एक नजर में लोग पसंद कर लेते थे. धीरे-धीरे डिमांड बढ़ता चला गया और रूपम का कारोबार आगे बढ़ता गया. मार्केट में भी अब खूब डिमांड होने लगी है. रूपम के हाथ का बने सजावटी सामान अब अलग-अलग जिलों में भी जाने लगा है.

हर माह एक लाख से अधिक कर रही कमाई

रूपन ने लोकल 18 को बताया कि जीविका की तरफ से 50 हजार का लोन प्रदान किया गया था. इस राशि के सहयोग से यह रोजगार स्थापित किया. सजावटी आईटम से रूमम हर माह एक लाख से अधिक की कमाई कर लेती है. साथ ही अपने परिवार को भी चल रही है. रूपन को पति का भी सहयोग मिल रहा है और दोनों मिलकर यह कारोबार चला रहे हैं. रूपन जिले के सिमरी बख्तियारपुर के पहाड़पुर की रहने वाली है.  रूपन बताती है कि वे लकड़ी के खिलौने, रिंग डेकोरेशन आइटम के साथ अन्य कई सामान को तैयार करती हैं. खूबसूरत डिजाइन में फोटो फ्रेम सहित बाजारों में ट्रेडिंग में चल रहे सामान को लकड़ी में एक अलग डिजाइन का रूप देकर उसे तैयार करती है.
First Published :January 28, 2025, 12:22 ISThomebusinessजीविका ने सहरसा की रूपन की बदली किस्मत, इस धंधे से कमा रही लाखों में मुनाफा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here