भारत का सबसे बड़ा सेल्समैन, हर दिन कमाते 32 करोड़, जानिए कौन हैं ये

Must Read

Success Story: क्या आप भारत के ऐसे बिजनेसमैन के बारे में जानते हैं जो किसी जमाने में सेल्समैन हुआ करते थे, लेकिन आज 20,830 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. खास बात है कि इस शख्स ने एक समय दूध से लेकर फुटपाथ पर किताबें तक बेचीं, लेकिन आज महंगी प्रॉपर्टी बेच रहा है. हम बात कर रहे हैं रियल एस्टेट सेक्टर में पहचान बना चुके बिजनेसमैन रिजवान साजन की, जिन्होंने मुंबई की गलियों से निकलकर सऊदी अरब के प्रॉपर्टी मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाई है. रिजवान साजन का कहना है कि अमीर बनने के लिए पैसों की बिल्कुल नहीं, बल्कि हुनर की जरूरत होती है. इंस्ट्राग्राम पर वायरल एक रील में उन्होंने लाखों युवा बिजनेसमैन का हौसला बढ़ाने वाली बात कही है. आइये आपको बताते हैं रिजवान साजन की सक्सेस स्टोरी

कभी मुंबई की गलियों और सड़कों में संघर्ष करने वाले रिजवान साजन, अब सऊदी अरब में एक एनआरआई बिजनेसमैन हैं. रिजवान साजन ने अपने करियर की शुरुआत एक सेल्समैन के तौर पर की. अपने हुनर से उन्होंने ऐसी कामयाबी पाई कि आज वे दुबई में सबसे अमीर भारतीयों में से एक हैं.

हुनर से बनाया पैसा

रिजवान साजन का रियल एस्टेट ‘डेन्यूब ग्रुप’ एक अरब डॉलर बिजनेस वेंचर है. यह कंपनी सऊदी अरब, ओमान, बहरीन, कतर और भारत समेत दुनिया भर में बड़ी कंस्ट्रक्शन मटेरियल कंपनियों में से एक है.

इंस्टाग्राम पर वायरल एक रील में उन्होंने कहा कि मैं एक मैं बहुत अच्छा सेल्समैन हूं, यह मेरी सबसे बड़ी क्वालिटी है. रिजवान साजन ने कहा कि आज वे इस मकाम पर पहुंच गए हैं कि हर साल 10 बिलियन दिरहम तक कमाते हैं. अगर इस रकम से हर दिन की कमाई निकाले तो यह करीब 32 करोड़ रुपये होती है. उन्होंने कहा आज की दुनिया के हर कामयाब बिजनेसमैन के पास पैसा नहीं था, उसने अपनी मेहनत से व्यापारिक साम्राज्य खड़ा किया और मैं भी उन्हीं में से एक हूं.

मुंबई से दुबई तक का सफर

खास बात है कि रिजवान साजन को खुद पर इतना यकीन है कि वे कहते हैं, “अगर मेरा पूरा पैसा खत्म हो जाए तो मैं फिर से अपना बिजनेस एम्पायर खड़ा कर लूंगा.” उन्होंने दावे के साथ कहा कि मैं तो वो इंसान हूं कि अफ्रीका के जंगल में भी पैसा बना लूंगा.

बता दें कि रिजवान साजन का जन्म और परवरिश मुंबई के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुई. शुरुआती दिनों में उन्होंने फुटपाथ पर सामान तक बेचा. पिता की मौत के बाद रिजवान साजन 1981 में कुवैत में चले गए. यहां उन्होंने एक ट्रेनी सेल्समैन के रूप में काम किया.

साल 1993 में उन्होंने डेन्यूब ग्रुप लॉन्च किया, जो अब कंस्ट्रक्शन मटेरियल, होम डेकोर और रियल एस्टेट डेवलपमेंट से जुड़ा कारोबारी समूह है. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, यूएई के वित्त मंत्रालय की वेबसाइट पर रिजवान साजन की कुल संपत्ति 2.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर (20,830 करोड़ रुपये) है.
Tags: High net worth individuals, Indian real estate sector, Success StoryFIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 10:50 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -