Ravi Modi Success Story: देश में वेडिंग सीजन चल रहा है. भारतीय शादियां और पारंपरिक परिधान एक-दूसरे से अलग नहीं हो सकते. ऐसे में किसी की शादी-ब्याह का ख्याल आते ही दिमाग में मान्यवर (Manyavar) ब्रांड तस्वीर उभरती है. इस प्रतिष्ठित ब्रांड के पीछे रवि मोदी की सोच है, जिन्होंने अपनी कंपनी वेदांत फैशन्स (Vedant Fashions) के साथ पारंपरिक भारतीय फैशन में एक साम्राज्य खड़ा किया है.
वेदांत फैशन्स की स्थापना साल 2002 में कोलकाता में हुई थी और यह कंपनी Manyavar, Mohey, Manthan, Mebaz और Twamev जैसे लोकप्रिय ब्रांडों की मालिक है. मोदी की अगुवाई में कंपनी ने नई ऊंचाइयों को छुआ और 2022 में एक सफल आईपीओ (IPO) के साथ एक सफलता की कहानी बन गई. इस उपलब्धि ने न केवल ब्रांड की प्रमुखता को मजबूत किया बल्कि मोदी को भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट भी शामिल कर दिया.
13 साल की उम्र में दुकान से शुरुआतरवि मोदी की कारोबारी सफर बहुत साधारण तरीके से शुरू हुई थी. महज 13 साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता की कपड़ों की दुकान में सेल्सपर्सन के रूप में काम किया. कुछ साल बाद उन्होंने अपनी मां से 10 हजार रुपये उधार लेकर अपना खुद का कारोबार शुरू किया और वेदांत फैशन्स की नींव रखी. उनकी दृष्टि ने ‘मान्यवर’ को जन्म दिया, जो अब शादी और त्योहारों के परिधानों के लिए एक मशहूर नाम है. मान्यवर अपने शानदार कुर्ते, शेरवानी, जैकेट्स, लहंगे, साड़ियां आदि के लिए जाना जाता है. इस ब्रांड की लोकप्रियता बॉलीवुड सितारों जैसे विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और कार्तिक आर्यन के एंडोर्समेंट से और भी बढ़ गई.
भारत के रईसों की लिस्ट में 64वें नंबर परआज कंपनी भारत के 248 शहरों में 662 स्टोर्स और 16 इंटरनेशनल आउटलेट्स के साथ काम कर रही है. वेदांत फैशन्स की वर्तमान में कीमत 32,000 करोड़ रुपये है और मोदी की कुल संपत्ति बढ़कर करीब 28,000 करोड़ रुपये हो गई है. अप्रैल 2023 तक वह भारत के सबसे अमीर लोगों में 64वें स्थान पर हैं और फोर्ब्स की वर्ल्ड बिलियनेयर्स लिस्ट में 1,238वें स्थान पर हैं.
Tags: Success StoryFIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 18:39 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News