50 साल बाद मि‍ली रतन टाटा की पहली गर्लफ्रेंड, पति के इंतकाल के बाद की पहले प्‍यार की तलाश

Must Read

नई द‍िल्‍ली. रतन टाटा का आज जन्‍म द‍िन है. उनका जन्‍म 28 जनवरी 1937 को उनका जन्‍म हुआ था. एक सफल उद्योगपत‍ि होने के साथ रतन टाटा को उनके परोपकारी स्‍वभाव के ल‍िए भी जाना जाता है. उनका पूरा जीवन प्रेरणा देता है. लेखक थॉमस मैथ्यू ने उनकी जीवनी ल‍िखी – रतन टाटा: ए लाइफ. इस में उनके लव लाइफ के बारे में भी खुलकर बात की गई है.

ये क‍िताब हाल ही में प्रकाश‍ित हुई है और इसका वो अध्‍याय, ज‍िसमें रतन टाटा के पहले प्‍यार की बात की है, वह आपके द‍िल को छू जाएगा.  उनके पहले प्यार कैरोलीन एमोंस से म‍िलने और फ‍िर ब्रेकअप के लगभग पांच दशक बाद उन दोनों का दोबारा म‍िलना… ये कहानी आपको द‍िलचस्‍प लगेगी.

रतन टाटा का पहला प्यार1960 के दशक की बात है, जब वे अमेरिका में पढ़ाई कर रहे थे. तब रतन टाटा को कैरोलीन एमन्स से प्यार हो गया. कैरोलीन, फ्रेडरिक अर्ल एमन्स की 19 साल की बेटी थी. फ्रेडर‍िक एक आर्किटेक्ट थे और रतन टाटा के पिता के बिजनेस एसोसिएट भी थे. फ्रेडरिक और रतन के पिता का म‍िलना जुलना होता ही रहता था. धीरे-धीरे दोनों पर‍िवारों का भी आपस में म‍िलना होने लगा. दोनों ने म‍िलकर एक आर्किटेक्चर फर्म जोन्स एंड एमन्स शुरू क‍िया. फ‍िर क्‍या था, दोनों की दोस्‍ती और गहरी हो गई और दोनों के पर‍िवार भी काफी करीब आ गए.

बायोग्राफी में कैरोलीन ने बताया है क‍ि उनका रिश्ता तुरंत ही बन गया था. मुझे रतन पहली नजर में ही पसंद आ गए. रतन टाटा और उनका स्‍वभाव स‍िर्फ कैरोलीन को ही नहीं, उनके माता-पिता भी बहुत पसंद आया. वो रतन के मुरीद बन गए. दोनों का प्‍यार ख‍िलने लगा. लेकिन उनके इस उभरते प्यार की परख बाकी थी शायद.

जुलाई 1962 में, रतन अपनी बीमार दादी से मिलने के लिए भारत लौटे. उन्‍हें वापस कैरोलीन के पास जाना था. लेक‍िन 20 अक्टूबर, 1962 को भारत-चीन युद्ध छिड़ गया और रतन भारत से बाहर नहीं न‍िकल पाए. कैरोलीन भी भारत नहीं आ सकती थीं.

अपने इरादों के बावजूद, दोनों को अलग होना पड़ा. बाद में कैरोलीन ने ओवेन जोन्स से शादी कर ली. ओवेन एक आर्किटेक्ट और पायलट थे. दोनों ने अपना परिवार शुरू कर द‍िया. अपने अतीत को याद करते हुए, कैरोलीन ने इस क‍िताब में कहा है क‍ि विडंबना यह है कि मैंने एक ऐसे व्यक्ति से शादी की जो रतन से काफी मिलता-जुलता था. साल 2006 में कैरोलीन के पति का निधन हो गया. उसके बाद, कैरोलीन को रतन के साथ बिताए समय की यादें फिर से आने लगी.

50 साल बाद फिर से जुड़नासाल 2007 में, कैरोलीन ने द दार्जिलिंग लिमिटेड नाम की एक फिल्म देखी, जो भारत में तीन भाइयों की इमोशनल कहानी थी. फिल्म ने पुरानी यादें और ताजा कर दीं. कैरोलीन ने रतन टाटा के बारे में ऑनलाइन सर्च शुरू कर दी. उन्‍होंने पाया कि रतन टाटा अब टाटा संस और टाटा ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं.

कैरोलीन के पास नंबर नहीं था, इसल‍िए उन्‍होंने ईमेल के जर‍िए रतन से कॉन्‍टैक्‍ट क‍िया. कैरोलीन भारत आना चाहती थीं. अगले साल उन्‍होंने देश में पांच सप्ताह बिताए और दिल्ली में रतन से फिर से कॉन्‍टैक्‍ट किया. उनकी मुलाकातों ने उस पुराने बंधन को फिर से जगा दिया जो समय की कसौटी पर खरा उतरा था.

वक्‍त गुजरता गया और कैरोलीन का भारत आना-जाना बढ गया. रतन टाटा के 80वें जन्‍म द‍िन पर भी वो मुंबई में ही थीं. रतन भी जब अमेर‍िका जाते थे तो कैरोलीन से जरूर म‍िलते थे. वो कैरोलीन को ड‍िनर पर भी ले जाते थे. रतन टाटा ने इस उम्र के पड़ाव तक उनके ल‍िए अपना सम्‍मान और लगाव द‍िखाया.

Tags: Business news, Ratan tataFIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 21:28 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -