गोबर से आया आइडिया, खुद की खड़ी कर दी कंपनी, सालाना टर्नओवर देखकर लोग बोले..इससे इतनी कमाई!

Must Read

Agency:News18 JharkhandLast Updated:February 12, 2025, 08:20 ISTSuccess Story: रांची के एक शख्स का बिजनेस आइडिया आपको भी खूब पसंद आएगा. गाय के गोबर का सामान बना-बनाकर इस शख्स ने अपनी कंपनी खड़ी कर दी. सैकड़ों महिलाओं को रोजगार दिया. कई राज्यों में कस्टमर हैं. जानें कमाई…X

रांची के प्रशांत ओझा की सक्सेस स्टोरी. हाइलाइट्सगोबर के उत्पादों की कंपनी खड़ी की350 महिलाओं को रोजगार मिलासालाना टर्नओवर इतने लाख के पार
रांची. कहते हैं प्रकृति ने कोई भी चीज बेकार नहीं बनाई है. अगर व्यक्ति थोड़ा सा जागरूकता और सतर्कता दिखाए तो फिर उपलब्ध चीजों से ही काफी काम कर सकता है. यह बात सिर्फ कहने की नहीं है, बल्कि इस बात को सच कर दिखाया है झारखंड की राजधानी रांची से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रामगढ़ के रहने वाले प्रशांत ओझा ने. प्रशांत ने आज अपनी खुद की कंपनी खड़ी कर दी और इसके जरिए 350 महिलाओं को रोजगार से भी जोड़ा.

प्रशांत ओझा ने लोकल 18 को बताया कि गाय के गोबर देखकर मुझे आइडिया आया कि क्यों न इससे कुछ नई चीज बनाई जाए. क्योंकि, आजकल बाजार में कोई भी चीज असली नहीं है. ऐसे में मुझे शुरू से ही गाय के गोबर की गुणवत्ता का ज्ञान था. साथ ही, बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी भी जाता था, तो यहां की प्रोफेसर ने भी मुझे बताया कि गाय के गोबर में कई सारे ऐसे एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो किसी और में नहीं होते. ऐसे में इससे काफी कुछ किया जा सकता है.

गाय के गोबर से बनाए प्रोडक्टप्रशांत ने बताया, मैंने गाय के गोबर से कई सारी चीजें बनवाईं. जैसे हमारे पास आपको गोबर की घड़ी मिल जाएगी, गोबर का धूप, अगरबत्ती, गोबर का पेंसिल स्टैंड, पेन स्टैंड व घर के छोटे-छोटे जो चीज होते हैं, वह सब गोबर का ही बना होता है. चूंकि यह 100% ऑर्गेनिक है और रिन्यूएबल है. इससे प्रकृति को भी नुकसान नहीं पहुंचता. यह एंटीबैक्टीरियल है और इसके आसपास मच्छर या फिर कीड़े भी नहीं पनपते हैं, तो कहीं न कहीं आपके घर को भी शुद्ध करता है.

गोबर की मोबाइल चिप भीइसके अलावा, हम लोग कच्ची घानी सरसों तेल भी बेचने का काम करते हैं, जो खासतौर पर कोल्ड प्रेस्ड होता है. हमारे पास मोबाइल में लगाने के लिए गोबर का एक चिप भी है. दरअसल, यह चिप रेडिएशन को रोकता है और इस तरह की चीज हम गांव की महिलाओं के द्वारा बनवाते हैं. पहले उनको ट्रेनिंग देते हैं. अब तक 350 महिलाएं हमारे साथ जुड़ी हैं. उनकी महीने की आमदनी 8 से 10, 000 तक होती है. ऐसे में घरेलू महिला भी सशक्त हो रही हैं.

सालाना कमाई इतने लाख…प्रशांत बताते हैं, आज हमारा सालाना टर्नओवर 20 लाख पार कर चुका है. हमारे कस्टमर उड़ीसा, बंगाल, मुंबई व दिल्ली हर जगह हैं. हमारे नेटवर्क में ही इतनी बिक्री है कि कभी बाहर आउटलेट खोलने का सोचा ही नहीं. लोग फोन पर ही ऑर्डर कर देते हैं और घर तक कच्ची घानी सरसों का तेल और बाकी अन्य सामान पहुंच जाता है. अगर आप भी ऑर्डर करना चाहते हैं तो इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

Location :Ranchi,JharkhandFirst Published :February 12, 2025, 08:20 ISThomebusinessगोबर से आया आइडिया, खुद की खड़ी कर दी कंपनी, सालाना टर्नओवर देखकर लोग बोले..

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -