Last Updated:May 24, 2025, 14:03 ISTये सफलता की कहानी एक ऐसे शख्स की है, जो पहले ऑटो ड्राइवर था और उसने देखते ही देखते 8000000000 रुपये का बिजनेस सम्राज्य खड़ा कर लिया. आइये उनके बारे में जानते हैं.सत्य शंकर ने घर की स्थिति को देखकर पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और ऑटो चलाकर कमाना शुरू कर दिया. हाइलाइट्ससत्य शंकर ने ऑटो ड्राइवर से 800 करोड़ का बिजनेस खड़ा किया.सत्य शंकर की कंपनी का सालाना कारोबार 800 करोड़ रुपये है.सत्य शंकर के पास 11 करोड़ की रोल्स रॉयस फैंटम VIII है.Success Story of Satya Shankar: ये कहानी सत्य शंकर की है, जिनका जन्म जुलाई 1964 में कर्नाटक के बेल्लारे गांव में हुआ था. स्कूली की पढाई पूरी करने के बाद सत्य शंकर ने अपने परिवार की मदद करने के लिए पढ़ाई छोड़ दी. उन्होंने 18 साल की उम्र में ऑटो-रिक्शा चलाना शुरू कर दिया. उनके पास ऑटो खरीदने के पैसे नहीं थे, इसलिए सरकारी ऋण योजना के जरिए पैसा उठाया और ऑटो खरीदा. उन्होंने एक साल के भीतर ऋण चुका दिया और कर्नाटक के दक्षिण कनारा जिले के बाहर पर्यटकों को ले जाने के लिए एक एंबेसडर कार खरीदी.
कार चलाते समय सत्य को एहसास हुआ कि गाड़ी चलाने से उनकी जरूरतें पूरी नहीं होंगी. इसलिए साल 1987 में उन्होंने ऑटो पार्ट्स का कारोबार शुरू किया. इसके बाद 1989 में एक टायर की दुकान खोली. कुछ पैसे बचाकर उन्होंने फाइनेंशियल मैनेजमेंट किया और साल 1994 में प्रवीण कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत की जो पुरानी गाड़ियों के लिए लोन मुहैया कराती है. ये कंपनी, समूह के कुल कारोबार में सालाना 240 करोड़ रुपये का हिस्सा रखती है.
इस एक्टर की वाइफ है Rs 77,000 करोड़ के बिजनेस साम्राज्य की मालकिन, शाहरुख खान, रजनीकांत, सलमान खान और अल्लू अर्जुन से कहीं ज्यादा है नेट वर्थ; नाम है…
पहला बड़ा निवेशसाल 2001 में सत्य ने कर्नाटक में 35 लाख रुपये के निवेश से एसजी कॉरपोरेट्स की स्थापना की. 2006 तक कंपनी का कारोबार 6 करोड़ रुपये तक पहुंच गया और 2010 तक यह 100 करोड़ रुपये को पार कर गया. अब एसजी ग्रुप प्रवीण कैपिटल और मेघा फ्रूट प्रोसेसिंग जैसे कई व्यवसायों को संभालता है, जो लगभग 55 प्रोडक्ट बनाते हैं.
बिंदु जीरा मसाला सोडासाल 2000 में सत्य ने मिनरल वाटर के कारोबार में कदम रखा. साल 2002 में उत्तर भारत की यात्रा के दौरान उन्होंने एक दुकान देखी जिसमें सोडा में जीरा और नमक मिलाकर बेचा जा रहा था. इससे उन्हें बिंदु फिज जीरा मसाला बनाने का आइडिया आया. पहले इसे ज्यादा पसंद नहीं किया जाता था, लेकिन सत्या ने मुफ्त सैंपल बांटे और धीरे-धीरे कई ग्राहकों तक पहुंच बनाई.
सत्य ने साल 1992 में रंजीता शंकर से शादी की, वह हाउस ऑफ बिंदु की कार्यकारी निदेशक हैं. सत्या की कंपनी का सालाना कारोबार 800 करोड़ रुपये है और उनके पास 11 करोड़ रुपये की कस्टम-मेड रोल्स रॉयस फैंटम VIII है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessऑटो ड्राइवर था कभी, आज है Rs 8000000000 के बिजनेस का मालिक, नाम है…
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News