अच्छी सैलरी वाली नौकरी छोड़ी, शुरू किया ये बिजनेस! लोगों ने मजाक उड़ाया, अब हर महीने कमा रहे 1.5 लाख

Must Read

Last Updated:March 06, 2025, 13:06 ISTDJ Cover Business: नासिक के 25 वर्षीय रोहित वाघ ने डीजे कवर मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस शुरू कर महीने में 1-1.5 लाख रुपये कमाने का मुकाम हासिल किया है. उन्होंने दोस्तों की आलोचनाओं को नजरअंदाज कर सफलता पाई.डीजे कवर बिजनेस से पाई सफलता.हाइलाइट्सरोहित वाघ ने डीजे कवर बिजनेस से 1-1.5 लाख रुपये महीना कमाया.दोस्तों की आलोचनाओं को नजरअंदाज कर सफलता पाई.महाराष्ट्र से भी डीजे कवर की मांग बढ़ी.कुणाल दंडगवाल/नासिक: अगर जीवन में आगे बढ़ने का हौसला हो तो किसी भी शिक्षा या उम्र का कोई फर्क नहीं पड़ता. ऐसा ही एक उदाहरण है नासिक के 25 वर्षीय युवा रोहित वाघ का. इस युवा ने अपनी पढ़ाई पूरी कर सही उम्र में ही घर की जिम्मेदारी संभालने के लिए डीजे कवर बनाने का एक अलग बिजनेस शुरू किया है. इतना ही नहीं, इस बिजनेस से उसे एक अलग पहचान भी मिली है. डीजे कवर मैन्युफैक्चरिंग के इस बिजनेस के माध्यम से रोहित महीने भर में 1 लाख रुपये की कमाई भी कर रहा है. कम खर्च में सही रास्ता ढूंढा जाए तो सफलता जरूर मिलती है, यह उसने नई पीढ़ी को दिखा दिया है.

बिजनेस की शुरुआत कैसे हुई?रोहित ने 10वीं के बाद लेदर गुड्स और फुटवियर के क्षेत्र में अपनी पढ़ाई पूरी की. शुरू से ही उसके पिता का सपना था कि उनका खुद का कोई बिजनेस हो. इसके लिए पिता ने ही इस क्षेत्र में पढ़ाई करने को कहा, जिसके बाद रोहित ने भी अपनी पढ़ाई पिता के कहने पर पूरी की.

पढ़ाई पूरी करने के बाद रोहित ने कुछ महीने नौकरी भी की, लेकिन कहते हैं ना कि अगर दिमाग में कोई बात बैठ जाए तो वह निकलती नहीं है. वैसे ही रोहित के दिमाग में भी बिजनेस का ही ख्याल चलता रहता था. आखिरकार रोहित ने अच्छी सैलरी की नौकरी छोड़कर पिता का सपना पूरा करने के लिए कुशन बनाने का बिजनेस शुरू किया. और इससे भी वह अच्छे पैसे कमा रहा था.

शुरुआत में बिजनेस में कठिनाइयों का सामनाबता दें कि शुरुआत में इस बिजनेस में भी उसे कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. लोकल 18 से बात करते हुए वह बताते हैं कि उसके दोस्त उसे चिढ़ाते थे कि क्या यह काम करता है? क्या यह घर में बैठा रहता है? लेकिन उसने मन में ठान लिया था कि अपनी जिद पर कायम रहना है. बाद में रोहित ने कुछ नया करने के लिए डीजे के लिए वॉटरप्रूफ कवर बनाने की शुरुआत की. इसमें भी उसकी बनाई वस्तु को बाजार में पहुंचाने के लिए उसे कई संघर्ष करने पड़े.

हाथ में BCA की डिग्री, नौकरी नहीं… फिर वडापाव का ठेला लगाया! हर दिन 500 प्लेट बिकती हैं, सालाना 3 लाख कमाई

लेकिन आज 3 साल बाद रोहित का डीजे कवर बनाने और बेचने के कारण पूरे जिले में नाम हो गया है. उसकी काम की गुणवत्ता और सेवा देखकर अब महाराष्ट्र से भी उसे इन कवरों के लिए मांग हो रही है. आज वह इसी बिजनेस के माध्यम से महीने में 1 से 1.5 लाख रुपये कमा रहे हैं. रोहित का कहना है कि अगर मैंने दोस्तों की बातों पर ध्यान देकर दूसरी जगह नौकरी की होती तो उनकी तरह ही 10-12 हजार पर अटका रहता, लेकिन आज मेरी महीने की कमाई उनसे कई गुना ज्यादा है.
First Published :March 06, 2025, 13:06 ISThomebusinessनौकरी छोड़ी, शुरू किया ये बिजनेस! उड़ा मजाक, अब हर महीने कमा रहे 1.5 लाख

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -