नई दिल्ली. आज हम आपके सामने एक ऐसी शख्सियत की कहानी लेकर आए हैं, जो एक सफल बिजनेसमैन होने के साथ टीवी स्टार भी है. इनके फैशन और लग्जरी लाइफ के जितने चर्चे होते हैं, उतनी ही बातें उनके हिम्मत और उनके विजन की भी होती हैं. जी हां, हम यहां किसी और की नहीं, बल्कि मशहूर बिजनेस वुमन नमिता थापर की बात हो रही है.
नमिता थापर जिस घर में रहती हैं, उसकी कीमत 50 करोड़ से ज्यादा है और जिस जूते को पहनकर वो कांस फिल्म फेस्टिवल में शरीक हुईं, उसकी कीमत 20 लाख रुपये है. उनके पास BMW X7, Mercedes-Benz GLE और Audi Q7 जैसी महंगी लग्जरी कारें हैं. आपने इससे नमिता के लग्जरी लाइफ का अंदाजा लगा लिया होगा. लेकिन इस लग्जरियस लाइफ के लिए नमिता बहुत मेहनत भी करती हैं. शेयर बाजार में निवेश करने में भी नमिता का हाथ साफ है.
कौन है नमिता थापर?नमिता थापर भारत की सबसे सफल महिला उद्यमियों में से एक हैं और एमक्योर की वृद्धि और सफलता में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. वह भारत की अग्रणी दवा कंपनियों में से एक एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की कार्यकारी निदेशक हैं. वह टेलीविजन पर बिजनेस रियलिटी शो, शार्क टैंक इंडिया सीजन 1, 2 और 3 में निवेशकों में थीं.
यह भी पढें : 2GB वाले iPhone 14 पर हो रही ऑफर की बरसात, जल्दी बुक कर लें, डील कहीं हाथ से न निकल जाए
पढ़ाई और शुरुआती जॉब पुणे में एक पारंपरिक गुजराती परिवार में 21 मार्च 1977 को नमिता का जन्म हुआ. उनके घर में एजुकेशन का खास महत्व था, इसलिए शुरू से ही, नमिता ने अपनी पढ़ाई पर काफी ध्यान दिया और यही वजह है कि 21 साल की उम्र में ही उन्होंने ICAI से चार्टर्ड अकाउंटेंसी जैसी मुश्किल परीक्षा पास कर ली. इसके बाद उन्होंने ड्यूक यूनिवर्सिटी के फूक्वा स्कूल ऑफ बिजनेस से MBA किया. हालांकि नमिता हमेशा से बिजनेसवुमन बनना चाहती थी, लेकिन उनका मानना था कि बिजनेस जगत में आने से पहले उन्हें काफी कुछ सीखना था और इसलिए उन्होने जॉब करने का फैसला किया.
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत यूनाइटेड स्टेट्स बे एरिया से की, जहां उन्होंने दो अलग-अलग कंपनियों में मार्केटिंग और फाइनेंस के क्षेत्र में 6 साल काम किया. उसके बाद, वह भारत लौट आईं. उन्होंने अपने पिता के बिजनेस, एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स में मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में काम करना शुरू किया.
यह भी पढें: iPhone 14 Plus पर ऐसी डील फिर कहां मिलेगी, 7000 में खरीद लो 256GB वाला हैंडसेट
नमिता फुक्वा स्कूल ऑफ बिजनेस और फिनोलेक्स केबल्स के बोर्ड में भी काम करती हैं. नमिता इनक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड की संस्थापक और सीईओ भी हैं. ये कंपनी 11 से 18 साल के युवाओं को उद्यमिता सिखाती है.
शार्क टैंक में दिखींआपने नमिता को लोकप्रिय बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में जज के रूप में भी देखा होगा.रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने रियलिटी शो के पहले सीजन में 25 स्टार्टअप में लगभग 10 करोड़ का निवेश किया था. दूसरे सीजन में नमिता थापर ने कुल 19.04 करोड़ का निवेश किया.
Tags: Business news, Success Story, Successful businesswomanFIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 18:37 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News