केवल 64 रुपये लेकर विदेश गया ये शख्‍स कैसे बना कनाडा का सबसे अमीर भारतवंशी

Must Read

Last Updated:March 10, 2025, 12:53 ISTSuccess Story- फेयरफैक्‍स फाइनेंशियल होल्डिंग्‍स के संस्‍थापक प्रेम वत्स सिर्फ एक बिजनेसमैन नहीं, बल्कि एक दूरदर्शी निवेशक और रणनीतिकार हैं, जिन्होंने कनाडा में भारतीय प्रतिभा का परचम लहराया है. केवल 64 रुपये ल…और पढ़ेंभारत सरकार ने जनवरी 2020 में प्रेम वत्स को पद्मश्री से सम्मानित किया था. हाइलाइट्सप्रेम वत्स कनाडा के सबसे अमीर भारतवंशी हैं.केवल 64 रुपये लेकर कनाडा गए थे प्रेम वत्स.फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स के चेयरमैन और सीईओ हैं.नई दिल्‍ली. आज पूरी दुनिया में भारतियों का डंका बजता है. अमेरिका, यूरोप हो या फिर खाड़ी देश, हर जगह भारतीय बिजनेसमैन और प्रोफेशनल्‍स की तूती बोलती है. कनाडा की बिजनेस और इन्वेस्टमेंट की दुनिया में भी एक भारतवंशी का नाम बड़ी इज्‍जत से लिया जाता है और उन्‍हें ‘कनाडा के वॉरेन बफे’ भी कहा जाता है. ये बिजनेसमैन हैं प्रेम वत्स (Prem Watsa) .कनाडा के सबसे अमीर भारतवंशी वत्‍स 97 अरब डॉलर की विशाल कंपनी फेयरफैक्‍स फाइनेंशियल होल्डिंग्‍स (Fairfax Financial Holdings) के चेयरमैन और सीईओ हैं. भारत से केवल 64 रुपये जेब में लेकर पढाई करने कनाडा गए प्रेम वत्‍स की नेटवर्थ आज फोर्ब्‍स के अनुसार, 17,217 करोड़ रुपये (2.2 बिलियन डॉलर) है. उनकी कंपनी ने भारत में भी मोटा निवेश किया है.

प्रेम वत्स का जन्म 5 अगस्त 1950 को हैदराबाद के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. वे पढ़ाई में हमेशा से अव्वल थे. 1971 में उन्‍होंने IIT मद्रास से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया. बेहतर अवसरों की तलाश में प्रेम वत्‍स कनाडा चले गए और वेस्टर्न ओंटारियो यूनिवर्सिटी के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के मास्टर्स कोर्स में दाखिला लिया. यही डिग्री उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बनी.

केवल 64 रुपये लेकर गए थे कनाडा प्रेम वत्‍स जब पढाई करने कनाडा गए तो उनके पास बहुत ज्‍यादा पैसा नहीं था. तब उनके पास केवल 64 रुपये ही थे. कनाडा में रहने और पढाई का खर्च चलाने के लिए उन्‍होंने काम करना शुरू किया. एक होम अप्‍लाइसेंज कंपनी के प्रोडक्‍ट उन्‍होंने डोर-टू-डोर जाकर बेचे थे. काम और पढाई, दोनों जारी रखते हुए उन्‍होंने अपनी मास्‍र्ट्स की डिग्री पूरी की.

1974 में शुरू की जॉब 1974 में प्रेम वत्स ने कनाडा की कन्‍फडरेशन लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी में बतौर स्टॉक पोर्टफोलियो मैनेजर की नौकरी की. यही उन्होंने इंश्योरेंस और इन्वेस्टमेंट की बारीकियां सीखीं. कुछ साल बाद, उन्होंने निवेश प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करते हुए हैम्ब्लिन वत्सा इन्वेस्टमेंट काउंसिल लिमिटेड की स्थापना की. 1985 में उन्होंने टोरंटो स्थित वित्तीय सेवा कंपनी फेयरफैक्स फाइनेंशियल का नियंत्रण हासिल कर लिया. इसके बाद तो प्रे वत्‍स ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

आज यह कंपनी नॉर्थ अमेरिका, यूरोप, एशिया और वेस्ट एशिया में अपना बिजनेस फैला चुकी है. कंपनी भारत में भी बड़े पैमाने पर निवेश कर रही है. साल 2024 में फेयरफैक्‍स की नेट इनकम ₹319,679 करोड़ रुपये थी. भारत सरकार ने जनवरी 2020 में प्रेम वत्स को पद्मश्री से सम्मानित किया था.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 10, 2025, 12:53 ISThomebusinessकेवल 64 रुपये लेकर विदेश गया ये शख्‍स कैसे बना कनाडा का सबसे अमीर भारतवंशी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -