ऐपल की नौकरी छोड़ी, लोगों ने कहा मूर्ख, खड़ी कर दी 90000000000 रुपए की कंपनी, करता है ये बिजनेस…, नाम है…

Must Read

Agency:News18HindiLast Updated:February 19, 2025, 19:46 ISTSuccess Story in hindi: निर्मित ऐपल में हाई पेइंग जॉब कर रहे थे और अचानक उन्‍होंने एक द‍िन जॉब छोड़ने का मन बना ल‍िया. उनके इस कदम को आसपास रहने वालों ने बेवकूफी का नाम द‍िया. न‍िर्म‍ित आज 90000000000 रुपये की …और पढ़ेंन‍िर्म‍ित पारेख Apna के फाउंडर हैं. हाइलाइट्सनिर्मित पारेख ने ऐपल की नौकरी छोड़कर ‘अपना’ कंपनी बनाई.’अपना’ ब्लू-कॉलर वर्कर्स और नियोक्ताओं को जोड़ता है.’अपना’ का मूल्यांकन 9,100 करोड़ रुपये से अधिक है.Success Story of Nirmit Parekh: लाइफ में कई बार आप कुछ ऐसे फैसले लेते हैं जो दूसरों को अटपटी सी लगती है. लेक‍िन अगर आपको अपने फैसले पर भरोसा है तो आप अपनी मंज‍िल पा ही लेते हैं. अपना (Apna) के संस्थापक निर्मित पारेख की कुछ ऐसी ही कहानी है. न‍िर्म‍ित का जन्म मुंबई के एक साधारण परिवार में हुआ था. निर्मित को बचपन से ही टेक्‍नोलॉजी में बहुत द‍िलचस्‍पी थी और स‍िर्फ 13 साल की उम्र में ही उन्होंने रोबोटिक्स प्रोग्रामिंग सीख ली थी. यहां तक क‍ि 21 साल की उम्र में उन्होंने निरमा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बी.टेक की डिग्री भी हासिल कर ली थी.

निर्मित का टेक्‍नोलॉजी से प्‍यार बचपन से ही था. 7 साल में उन्होंने एक डिजिटल घड़ी बनाई. कॉलेज में पढाई करते हुए ही उन्होंने एक स्‍टार्टअप शुरू क‍िया, ज‍िसे उन्‍होंने इनकॉन टेक्नोलॉजीज का नाम द‍िया. ये स्‍टार्टअप बाढ़ प्रबंधन समाधान पर केंद्रित था. फ‍िर जब इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी कर ली तो क्रक्सबॉक्स नाम से एक और स्‍टार्टअप शुरू क‍िया. निर्मित का स्‍टार्टअप आइड‍िया इंटेल (intel)  को काफी पसंद आया और उन्‍होंने न‍िर्म‍ित का स्‍टार्टअप खरीद ल‍िया. कंपनी ने न‍िर्म‍ित को जॉब भी ऑफर क‍िया.

यह भी पढ़ें : इस शख्स के पास है भारत की सबसे महंगी कार, कीमत है…, गौतम अडानी नहीं, ना ज‍िंदल, नाम है…

न‍िर्म‍ित का कर‍ियरअपने टैलेंट के दम पर निर्मित, इंटेल में डेटा एनालिटिक्स के निदेशक पद तक पहुंच गए. लेक‍िन उन्‍होंने अपनी स्‍टडी नहीं छोड़ी और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई पूरी की. ग्रेजुएशन करने के बाद, उन्‍हें ऐपल में काम करने का मौका म‍िला. ऐपल में वो आईफोन प्रोडक्‍ट और स्‍ट्रैटजी टीम का ह‍िस्‍सा थे. न‍िर्म‍ित को यहां बहुत अच्‍छा अनुभव म‍िला.

जॉब छोड़ शुरू क‍िया ब‍िजनेस, लोगों ने कहा मूर्ख हैऐपल में काम करते हुए निर्मित को जॉब मार्केट में एक गैप द‍िखा. खासतौर से अनऑर्गेनाइज्‍ड ब्लू-कॉलर सेक्टर में ये गैप बहुत ज्‍यादा था. जहां एक तरफ कर्मचारियों को नौकरी म‍िलने में मुश्‍क‍िल हो रही थी, वहीं नियोक्ताओं को सही उम्मीदवार नहीं म‍िल रहे थे. न‍िर्म‍ित को इसमें ब‍िजनेस आइड‍िया नजर आया और उन्‍होंने जॉब छोड़कर अपना ब‍िजनेस शुरू करने का फैसला कर ल‍िया.  उनके इस कदम को लोगों ने मूर्खतापूर्ण फैसला बताया.

यह भी पढ़ें : इस शहर में रहते हैं 2,44,000 करोड़पति और 30 अरबपति, दुबई, मुंबई, दिल्ली, बीजिंग या न्यूयॉर्क नहीं, ये है शहर का नाम…

खैर न‍िर्म‍ित ने उनकी नहीं, बल्‍क‍ि अपने द‍िल की सुनी और साल 2019 में उन्‍होंने ‘अपना’ की स्थापना की. ये ऑर्गेनाइजेशन दरअसल ब्लू-कॉलर वर्कर और नियोक्ताओं के बीच की खाई को पाटने का काम करता है. सिर्फ 22 महीनों के भीतर अपना ने यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल कर लिया, जिसका मूल्यांकन 9,100 करोड़ रुपये ($1.1 बिलियन) से ज्‍यादा हो गया.

आज, Apna ने नौकरी चाहने वालों को अवसरों से जोड़कर लाखों लोगों के जीवन को बदल दिया है. इस प्लेटफॉर्म पर 1,50,000 से ज्‍यादा कंपनियां रज‍िस्‍टर्ड हैं, जिनमें Unacademy, BigBasket, WhiteHat Jr, Flipkart, Zomato और Delhivery जैसे कई नाम शामिल हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 19, 2025, 19:46 ISThomebusinessऐपल की नौकरी छोड़ी, लोगों ने कहा मूर्ख, खड़ी कर दी 90000000000 रुपए की कंपनी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -