मिलिए उस भारतीय से, जिसने लंदन में खरीदी है 1400 करोड़ की हवेली, अडानी या मित्तल नहीं, ये है उनका नाम…

Must Read

नई द‍िल्‍ली. आज हम आपके ल‍िए एक ऐसे भारतीय ब‍िजनेसमैन की कहानी लेकर आए हैं, जिसने लंदन के इत‍िहास के दूसरी सबसे महंगी इमारत को अपने नाम कर ल‍िया है. इस भारतीय उद्योगपत‍ि ने लंदन में 1400 करोड़ रुपये से ज्‍यादा कीमत वाला घर खरीदकर आलीशान जीवन जीने का नया स्‍टैंडर्ड सेट कर द‍िया है. जी हां, हम ज‍िस उद्योगपत‍ि की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्‍क‍ि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला हैं, ज‍िन्‍होंन लंदन में 1,446 करोड़ रुपये की कीमत की एक ऐतिहासिक हवेली खरीदी है. इस हवेली का नाम एबरकॉनवे हाउस है और अब ये लंदन की दूसरी सबसे महंगी इमारत बन गई है.

इस संपत्ति को पूनावाला ने साल 2023 में खरीदा और उस साल लंदन में बिकने वाला ये सबसे महंगा घर था. इस घर को साल 1920 में बनाया गया था. पूनावाला से पहले ये मकान पोलैंड के सबसे अमीर व्यक्ति और उद्योगपति जान कुल्जिक की बेटी डोमिनिका कुल्जिक के पास था.

यह भी पढें : कौन है ये महिला, जो 50 करोड़ के घर में रहती है, 20 लाख के हैं जूते, टीवी जगत से है खास नाता

क्‍या रहने के ल‍िए खरीदा ये घरइस घर को पूनावाला परिवार के ब्रिटिश विभाग सीरम लाइफ साइंसेज के जर‍िए खरीदा गया है. फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है क‍ि सीरम लाइफ साइंसेज ने स्पष्ट किया कि पूनावाला का परिवार ब्रिटेन की अपनी यात्राओं के दौरान हवेली का उपयोग करेगा और यह व्यावसायिक जरूरतों को भी पूरा करेगा. लेक‍िन इसे खरीदने के बावजूद, पूनावाला परिवार की ब्रिटेन में स्थाई रूप से बसने की कोई योजना नहीं है.

लंदन के इतिहास में दूसरा सबसे महंगा घरएबरकॉनवे हाउस अब लंदन में बेची गई दूसरी सबसे महंगी संपत्ति है. सबसे महंगे सौदे का रिकॉर्ड सऊदी अरब के पूर्व क्राउन प्रिंस सुल्तान बिन अब्दुलअजीज के नाम है, ज‍िन्‍होंने साल 2020 में 19,000 करोड़ रुपये में संपत्ति बेची. हालांकि, 2023 में पूनावाला की खरीद ने उस साल के लिए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया.

कौन हैं अदार पूनावालाअदार पूनावाला, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के संस्थापक साइरस पूनावाला के बेटे हैं. अदार ने साल 2011 में सीईओ का पद संभाला और कंपनी को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई. खास तौर पर कोविड-19 महामारी के दौरान उन्‍होंने पूरी दुन‍िया में वैक्‍सीन की खुराक भेजी. उनके नेतृत्व में सीरम इंस्टीट्यूट ने एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर कोविशील्ड वैक्सीन बनाया और 70 से ज्‍यादा देशों को पहुंचाया.
Tags: Business news, Success StoryFIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 09:32 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -