Last Updated:March 22, 2025, 11:15 ISTसीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में ‘किताब वाला डॉट कॉम’ ऐप लॉन्च हुआ,इसके फाउंडर संस्थान के ही चौथे वर्ष के सीएसई डिपार्टमेंट के छात्र अक्षय कश्यप हैं. यह ऐप सस्ते दाम में किताबें और स्टेशनरी घर तक पहुंचाता…और पढ़ेंX
एप के बारे में बताते हुए छात्रहाइलाइट्ससीतामढ़ी में ‘किताबवाला डॉट कॉम’ ऐप लॉन्च हुआ.ऐप से नई और पुरानी किताबें सस्ते दाम में मिलेंगी.ऐप के फाउंडर अक्षय कश्यप और सृजन कुमार हैं.सीतामढ़ी. सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी डुमरा में ‘किताब वाला डॉट कॉम’ एक ऐप को लॉन्च किया गया. बताया गया कि ‘किताब वाला डॉट कॉम’ संस्थान के ही स्टार्टअप सेल के मार्गदर्शन में चलने वाला स्टार्टअप हैं. इसके फाउंडर संस्थान के ही चौथे वर्ष के सीएसई डिपार्टमेंट के छात्र अक्षय कश्यप हैं. प्राचार्य ने किताब वाला के फाउंडर अक्षय कश्यप व सृजन कुमार को बधाई देते हुए बताया कि अक्षय ने जो कठिनाइयां किताब खरीदने को लेकर अपनी पढ़ाई के दौरान देखा उसी को सॉल्व करके आज दर्जनों लोगों को डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रोजगार दे रहा है.
इसके साथ ही कम दाम में उनके घर तक किताब पहुंचाने के लिए काम कर रहा है. खुद नौकरी करने के जगह अपने स्टार्टअप के माध्यम से दूसरे को नौकरी देकर अक्षय और सृजन दूसरे बच्चों के लिए प्रेरणा का काम कर रहे हैं. किताब वाला के फाउंडर अक्षय कश्यप और सृजन कुमार ने बताया कि इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पटना, मोतिहारी जैसे शहरों में 24 घंटे में आप अपनी पसंदीदा किताब अपने घर पर मांगा सकते हैं. इस एप्लीकेशन से आप नई किताब, पुरानी किताब, स्टेशनरी, स्कूल यूनिफॉर्म, स्कूल बैग खरीद सकते हैं.
अपने घर की पुरानी किताब भी बेचेवहीं, अपने घर में रखी पुरानी किताबें बेच भी सकते हैं और इसके साथ-साथ किताब दुकानदार भी हमारे साथ जुड़कर अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षों में हमने 7 हजार से ज्यादा पुरानी किताबें देश के हर एक कोने में हमने पहुंचाई हैं. हमने जम्मू कश्मीर से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक बिहार से किताबें पहुंचाई हैं. हम इस सेक्टर के बिहार में सबसे तेजी से उभरते स्टार्टअप हैं. अक्षय ने आगे कहा कि हमें हमेशा टेक्निकल, मार्केटिंग सहित हर क्षेत्रों में मार्गदर्शन करने के लिए हमारी किताब वाला की पूरी एसआईटी स्टार्टअप सेल का हमेशा आभारी रहेगा.
छात्रों को मिला ऑफर लेटरकिताब वाला कंपनी ने संस्थान के ही चार छात्रों को इंटर्नशिप के लिए ऑफर दिया है. किताब वाला के तरफ से इंटर्नशिप ऑफर मिलने वाले में संस्थान के चौथे वर्ष के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र शोभित कुमार , तृतीय वर्ष के छात्र ऋषिकेश कुमार और प्रथम वर्ष के छात्र मोहम्मद सोहेल और मोहम्मद जहूर शामिल हैं. ये सभी लोग ऑनलाइन मोड में किताब वाला कंपनी में इंटर्नशिप करेंगे.
Location :Sitamarhi,Sitamarhi,BiharFirst Published :March 22, 2025, 11:15 ISThomebusiness’किताब वाला’ छात्रों का स्टार्टअप, इस ऐप पर बेच और खरीद सकते है पुरानी किताब
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News