Last Updated:July 18, 2025, 12:46 ISTKapil Sharma Net Worth : पंजाब के अमृतसर का एक दुबला-पतला सा लड़का जेब में 1200 रुपये लेकर मुंबई पहुंचा. कुछ कर गुजरने का जुनून और आंखों में बड़े-बड़े सपने. मुंबई में काम नहीं मिला तो घर लौट आया. फिर इसी मुंबई शहर…और पढ़ेंकपिल शर्मा बचपन से सिंगर बनना चाहते थे… ये कहानी है पंजाब के अमृतसर में रहने वाले एक सीधे-साधे लड़के की. शक्त सूरत भी कुछ खास नहीं थी. बचपन से ही कुछ कर दिखाने का जुनून था. मन में सपने थे. अपने खर्च के लिए पीसीओ बूथ में किया. साथ-साथ पढ़ाई भी की. इस काम के लिए उसे 500 रुपये हर महीने में मिलते थे. जैसे-तैसे दसवीं की परीक्षा पास की. पैसे की जरूरत थी तो एक कपड़ा मिल में काम किया. यहां वेतन के नाम पर 900 रुपये मिलेते थे. अभी अच्छे से होश संभाला भी नहीं था कि 22 साल की उम्र में पिता का साया उठ गया. पिता कांस्टेबल थे सो पुलिस विभाग की ओर से नौकरी का ऑफर मिला लेकिन इस लड़के ने नौकरी ठुकरा दी. जी हा! हम बात कर रहे हैं कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की. कपिल शर्मा आज हम सबका टीवी पर मनोरंजन करते हैं. द ग्रेट इंडियन कपिल शो चलाकर हम सबका दिल जीत रहे हैं. कपिल शर्मा के संघर्ष की कहानी बहुत ही प्रेरणादायी है.
एक इंटरव्यू में कपिल ने बताया था, ‘मैं अपने पिता को अब बहुत याद करता हूं लेकिन जब वो जिंदा थे तो उन्हें मैं झिड़क दिया करता था. मैं उनसे कहता था कि ‘डैडी! आप अपना ख्याल नहीं रखते हैं, इसीलिए आपको कैंसर हो गया है. उनका दर्द देखकर मैं भगवान से उन्हें अपने पास बुलाने के लिए प्रार्थना किया करता था. हमारे पास पैसे नहीं थे और किराए के घर में रहते थे.’
वह आगे कहते हैं, ‘मेरी मां बताती हैं कि सैलरी मिलने पर मेरे पिता दो दिन में पूरा वेतन उड़ा देते थे. वह ड्रिंक करते थे और घर पर चिकन बनवाते थे. आज जब भी मेरे जीवन में कुछ अच्छा होता है तो मैं उन्हें याद करता हूं. अगर वो आज जिंदा होते तो मैं उनके लिए स्कॉच लाता. जब मुझे पता चला था कि उन्हें कैंसर हो गया है तो मैं फूट-फूटकर रोया था. एक बार मैंने उन्हें ड्रिंक करते पकड़ लिया था तो उन्हें कहा था ‘मैं तो वैसे भी कुछ दिनों में मरने वाला हूं.’
वैस तो कपिल बचपन से ही सिंगर बनना चाहते थे. वो थिएटर करने लगे. थोड़ी पहचान मिली तो अमृतसर के कॉलेज में फ्री में एडमिशन मिल गया. ग्रेजुएशन अभी पूरा नहीं हुआ था. छुट्टियों के समय कपिल 1200 रुपये जेब में लेकर काम की तलाश में मुंबई आ गए. मुंबई में काम नहीं मिला और वो निराश होकर अमृतसर वापस लौट आए. फिर उन्हें ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो में ऑडिशन देने का मौका मिला लेकिन रिजेक्ट हो गए. कपिल ने हौसला मजबूत रखा और दिल्ली में एक बार फिर से ऑडिशन दिया. इस बार वह सिलेक्ट ही नहीं हुए विनर भी बने. फिर तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. इस शो से उन्हें बहुत लोकप्रियता मिली. शो जीतने के बाद जो प्राइज मनी मिली, उससे कपिल ने बहन की शादी की. फिर तो एक के बाद एक कॉमेडी शोज का हिस्सा रहे.
मुंबई में कुछ पैसे जोड़कर कपिल ने अपना प्रोडक्शन हाउस K9 खोला. इस प्रोडक्शन हाउस से ही उन्होंने अपना पहला शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ शुरू किया. हालांकि यह शो जल्द ही ऑफ एयर हो गया. फिर उन्होंने सोनी पर अपना नए शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से वापसी की. कपिल शर्मा ने 2015 में फिल्म ‘किस किस प्यार करूं’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म को दर्शकों का प्यार मिला था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल की नेट वर्थ करीब 330 करोड़ रुपये के आसपास है. कपिल के पास लग्जरी कार हैं. सवा करोड़ की वॉल्वो एक्स सी 90 और 1.20 करोड़ की मर्सिडीज बेंज एस350 सीडीआई है. हर वाल वह 15 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स भरते हैं. पंजाब में एक आलीशान फार्म हाउस है, जिसकी कीमत 25 करोड़ रुपए है. मुंबई में जिस अपार्टमेंट में रहते हैं, उसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये बताई जाती है.Chaturesh TiwariAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ेंAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ेंLocation :Mumbai,Maharashtrahomebusiness1200 रुपये लेकर मुंबई पहुंचा युवक, आज है 300 करोड़ की संपत्ति का मालिक
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News