Dr Shamsheer Vayalil: आपने देश के अरबपति बिजनेसमैन, फिल्म स्टार और पॉलिटिशयन के बारे में बहुत सुना होगा. लेकिन, क्या आप भारत के सबसे अमीर डॉक्टर के बारे में जानते हैं. खास बात है कि फोर्ब्स की ओर से जारी होने वाली भारत के 100 सबसे अमीर शख्सियतों की लिस्ट में इनका नाम है. मूल रूप से केरल के मेडिकल उद्यमी और डॉक्टर शमशीर वायलिल, देश के धनकुबेरों की लिस्ट में 57वें स्थान पर हैं. मशहूर रेडियोलॉजिस्ट डॉ वायलिल के पास $3.7 बिलियन (₹30,770 करोड़) की संपत्ति है.
सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. शमशीर की कुल संपत्ति 2022 में $2.2 बिलियन (₹18,295 करोड़) से 2023 में 68% बढ़ गई थी. इस वजह से वे भारत के सबसे अमीर डॉक्टर बन गए, साथ ही वे सबसे अमीर अनिवासी भारतीय भी हैं.
केरल से सऊदी अरब तक का सफर
केरल में जन्मे और पले-बढ़े डॉक्टर शमशीर वायलिल, आज संयुक्त अरब अमीरात की सबसे बड़ी हेल्थकेयर कंपनी के मालिक हैं. एक डॉक्टर से मेडिकल उद्यमी बनने की उनकी सक्सेस स्टोरी लाखों युवा उद्यमियों को कुछ बड़ा करने के लिए प्रेरती करती है.
डॉ शमशीर वायलिल ने कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल से रेडियोलॉजी में स्पेशल ट्रेनिंग हासिल की और अपने मेडिकल प्रोफेशन में आगे बढ़े. उन्होंने 2004 में शेख खलीफा मेडिकल सिटी, अबू धाबी में अपने डॉक्टरी पेशे की शुरुआत की. रेडियोलॉजिस्ट के तौर पर काम करते हुए डॉ शमशीर को एक अस्पताल शुरू करने का विचार आया.
डॉक्टर से बने मेडिकल कारोबारी
एक डॉक्टर के लिए उद्योगपति बनना थोड़ा अजीब होता है लेकिन 30 साल की कम उम्र में उन्होंने डॉक्टर से मेडिकल उद्यमी बनने की ठान ली. 2007 में डॉ शमशीर ने अपना पहला अस्पताल (LLH, अबू धाबी) शुरू किया. इसके बाद डॉ शमशीर ने अबू धाबी से हेल्थकेयर सर्विस ऑर्गेनाइजेशन- बुर्जील होल्डिंग्स का निर्माण किया.
डॉ शमशीर वायलिल की लीडरशिप में बुर्जील होल्डिंग्स एक प्राइवेट हेल्थकेयर सर्विस प्लेटफॉर्म के रूप में उभरा, जो सऊदी अरब में बड़ा नाम है. डॉ. शमशीर ने संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, भारत और सऊदी अरब में अस्पताल और मेडिकल सेंटर्स समेत रिटेल फॉर्मेसी सेक्टर में कई सफल वेंचर की शुरुआत की.
डॉ. शमशीर वायलिल ने भारत में वीपीएस हेल्थकेयर की स्थापना की है. इस नाम से केरल में एक हॉस्पिटल है. इसके अलावा, दिल्ली-एनसीआर में मेडोर अस्पताल है, जिसे COVID-19 महामारी के दौरान डॉ वायलिल ने शुरू किया था. डॉ शमशीर का बुर्जील होल्डिंग्स, सऊदी अरब में मेडिकल सेक्टर में एक बड़ा नाम बन गया है.
Tags: Doctor’s day, High net worth individualsFIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 12:37 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News