नई दिल्ली. ये कहानी गौतम अडानी, शिव नादर की नहीं है, बल्कि देश के पहले अरबपति की है. संभवत: आप उस शख्स को नहीं जानते होंगे. उनका नाम था निजाम मीर उम्मान अली खान. मीर उस्मान, हैदराबाद के निजाम और शासक थे. इन्हें देश का पहा अरपति कहा जाता है. उनके पास कितनी धन-संपदा थी , इस बात का अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि पेपर वेट के तौर पर वो जिस चीज का उपयोग करते थे, वह दरअसल 100 करोड़ का हीरा था. मीर उस्मान के बारे में कहा जाता है कि अपनी अपार संपत्ति होने के बावजूद, वह अपनी कंजूसियत और कम खर्च के लिए मशहूर थे. यहां तक कि वो बहुत ज्यादा साफ-सफाई भी नहीं रखते थे.
हालांकि, उस वक्त के अन्य शासकों भी तुलनात्मक रूप से उतने ही धनी हो सकते हैं, जिनकी संपत्ति अघोषित रही. लेकिन मीर उस्मान की संपत्ति के बारे में ऐतिहासिक अभिलेखों में जानकारी दर्ज है.
कंजूस और सादगी पसंद इंसान थेटाइम मैग्जीन ने 22 फरवरी 1937 के अंक में निजाम उस्मान अली को दुनिया का सबसे अमीर आदमी घोषित किया था. आज भी, कहा जाता है कि उनकी 3 बिलियन से ज्यादा की संपत्ति इंग्लैंड के एक बैंक में पड़ी है. वह बहुत अमीर थे लेकिन एक असाधारण रूप से साधारण जीवन जीते थे. वो बहुत ही साधारण कपड़े पहनते थे और अपनी सादगी के लिए जाने जाते थे. वो इतने कंजूस थे कि मेहमानों के आने पर भी सिर्फ एक बिस्किट और एक कप चाय ही ऑफर करते थे. उनके बारे में ये भी कहा जाता है कि उनके बेडरूम की सफाई साल में सिर्फ एक ही बार की जाती थी.
उनका शासन कालउन्होंने साल 1911 में शासन करना शुरू किया और 1948 में भी वे हैदराबाद के निजाम थे. उनकी कुल संपत्ति 230 बिलियन अमेरिकी डॉलर (₹17.47 लाख करोड़) आंकी गई थी. निजाम के पास अपनी मुद्रा, एक निजी एयरलाइन और 100 मिलियन पाउंड का विशाल स्वर्ण भंडार और 400 मिलियन पाउंड के आभूषण थे. उनके पास गोलकुंडा हीरे की खदानें थीं, जो उनकी संपत्ति का मुख्य स्रोत थीं. मीर उम्मान कभी-कभी अपनी उदारता से लोगों को चौंका भी देते थे. निहायत ही कंजूस होने के बावजूद उन्होंने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को उनकी शादी पर 300 हीरों वाला एक हार उपहार में दिया था.
अपने समय में, निजाम उस्मान अली खान को इतिहास के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक माना जाता था. साल 1940 के दशक की शुरुआत में, उनकी संपत्ति का मूल्य 1,700 करोड़ रुपये था. साल 2023 में लगभग 29,57,70 करोड़ रुपये. उनके पास 50 रोल्स-रॉयस कारें थीं, जिनमें सिल्वर घोस्ट थ्रोन कार और दुनिया के कुछ सबसे मशहूर हीरे शामिल थे, जिनमें कोहिनूर, होप डायमंड, दरिया-ए-नूर, नूर-उल-ऐन, प्रिंसी डायमंड, रीजेंट डायमंड और विटल्सबैक डायमंड शामिल हैं.
Tags: Business news, Success Story, Successful business leadersFIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 11:15 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News