23 की उम्र में 25 हजार से शुरू किया बिजनेस, हैंडक्राफ्ट ज्वेलरी से रच रहीं इतिहास, जानें पल्लवी की सक्सेस जर्नी

0
8
23 की उम्र में 25 हजार से शुरू किया बिजनेस, हैंडक्राफ्ट ज्वेलरी से रच रहीं इतिहास, जानें पल्लवी की सक्सेस जर्नी

Last Updated:March 07, 2025, 13:24 ISTRaipur Girl Pallavi Success Story: रायपुर की पल्लवी ने महज 25 हजार से अपने फैशन और एक्सेसरी ब्रांड की शुरुआत की थी. आज उनके पास डेढ़ से दो लाख रुपए की ज्वेलरी प्रोडक्ट्स हमेशा तैयार रहते हैं. उनके पास महिलाओं क…और पढ़ेंX

पल्लवी अपने स्टॉल परहाइलाइट्सपल्लवी ने 25 हजार से फैशन ब्रांड शुरू किया.पल्लवी की ज्वेलरी की कीमत 50 से 5000 तक.पल्लवी का ब्रांड कई शहरों में लोकप्रिय हुआ.रायपुर. राजधानी रायपुर की 23 वर्षीय पल्लवी ने महज 25 हजार रुपए से अपने फैशन और एक्सेसरी ब्रांड की शुरुआत की थी. आज उनका स्टार्टअप लाखों रुपए का व्यवसाय कर रहा है और उनकी ज्वेलरी की डिमांड न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि गुजरात, राजस्थान, कोलकाता और अहमदाबाद जैसे शहरों तक पहुंच चुकी है. पल्लवी ने फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की थी, लेकिन उन्होंने अपनी क्रिएटिविटी को ड्रेसेस तक सीमित न रखते हुए हैंडक्राफ्टेड ज्वेलरी में उतारा.

पहले वे अपने क्लाइंट्स को उनकी ड्रेस के साथ मैचिंग ज्वेलरी गिफ्ट में देती थीं. जब लोगों ने उनकी डिजाइनों की सराहना की और उनसे कस्टमाइज्ड ज्वेलरी के ऑर्डर आने लगे, तब उन्होंने इसे एक व्यवसाय के रूप में अपनाने का फैसला किया.

सोशल मीडिया बना सफलता की सीढ़ी

बिजनेस की शुरुआत में उन्होंने खुद पैसे लगाकर ज्वेलरी तैयार की और अपने इंस्टाग्राम पेज pallu_by_pallavi के माध्यम से इसे बेचना शुरू किया. सोशल मीडिया पर शानदार रिस्पांस मिलने के बाद उनका ब्रांड तेजी से लोकप्रिय हुआ. पल्लवी ने लोकल 18 को बताया कि आज उनके पास डेढ़ से दो लाख रुपए की ज्वेलरी प्रोडक्ट्स हमेशा तैयार रहते हैं. उनके कलेक्शन में ईयर रिंग, चोकर नेकलेस, मांगटीका, हथफूल जैसी तमाम एक्सेसरीज़ शामिल हैं. वे ब्राइडल ज्वेलरी को भी कस्टमाइज करके तैयार करती हैं, जिससे उनकी खास पहचान बनी है. उनकी ज्वेलरी की कीमत 50 रुपए से शुरू होकर 5000 रुपए तक जाती है, जो पूरी तरह से कस्टमाइजेशन पर निर्भर करती है.

महिला सशक्तिकरण की बनी मिसाल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पल्लवी की यह सफलता कहानी उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा है, जो अपने हुनर को पहचानकर उसे एक मुकाम तक ले जाना चाहती हैं. पल्लवी ने साबित कर दिया कि अगर हौसला और मेहनत हो तो कम संसाधनों से भी बड़ा बिजनेस खड़ा किया जा सकता है. आज पल्लवी अपने स्टार्टअप को लगातार आगे बढ़ा रही हैं और जल्द ही अपने ब्रांड को और बड़े स्तर तक ले जाने की योजना बना रही हैं. उनका सपना है कि भारतीय हैंडक्राफ्ट ज्वेलरी को इंटरनेशनल मार्केट में भी पहचान मिले.
Location :Raipur,ChhattisgarhFirst Published :March 07, 2025, 13:24 ISThomebusinessपल्लवी ने हैंडक्राफ्ट ज्वेलरी से बनाई खास पहचान, अब कई शहरों में हो रही डिमांड

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here