Last Updated:March 05, 2025, 22:15 ISTBusiness Success Story: गुजरात के राजकोट की विलासबेन गर्मियों में गन्ने का रस बेचकर रोजाना ₹1000 कमाती हैं. कोरोना काल में शुरू किए इस बिजनेस से उन्होंने अन्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी है.गन्ने का रस बेचकर रोज कमा रही हैं ₹1000.हाइलाइट्सविलासबेन गन्ने का रस बेचकर रोज ₹1000 कमाती हैं.कोरोना काल में शुरू किए बिजनेस से महिलाओं को प्रेरणा दी.राजकोट में मवडी-कणकोट रोड पर गन्ने का रस बेचती हैं.
राजकोट: गुजरात के राजकोट की विलासबेन गर्मियों में गन्ने का रस बेचती हैं. उन्होंने कोरोना काल में शुरू किए गए इस बिजनेस से अन्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी है. उनका मानना है कि अगर महिलाएं हवाई जहाज उड़ा सकती हैं तो गन्ने का रस भी बेच सकती हैं. इस बिजनेस से वे रोजाना 1 हजार रुपये कमाती हैं.
बता दें कि विलासबेन राजकोट के मवडी-कणकोट रोड पर श्यामल उपवन के पास गन्ने का रस बेचती हैं. गर्मियों की तपती धूप में वे लोगों को ठंडा रस पिलाकर राहत देती हैं. वे कहती हैं कि कोरोना काल के दौरान ज्यादातर बिजनेस बंद हो गए थे.
मैं गन्ने का रस क्यों नहीं बेच सकती?एक ही व्यक्ति की कमाई से घर चलाना मुश्किल हो गया था. इसलिए मैंने गन्ने का रस बेचने का निर्णय लिया. सब कुछ मैनेज करना थोड़ा मुश्किल तो है, लेकिन असंभव नहीं. अगर महिलाएं हवाई जहाज उड़ा सकती हैं तो मैं गन्ने का रस क्यों नहीं बेच सकती?
रोजाना लगभग 1000 रुपये कमाती हैंबता दें कि विलासबेन दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक गन्ने का रस बेचती हैं. इस धंधे से वे रोजाना लगभग 1000 रुपये कमाती हैं. वे अपने पति और बच्चों के साथ रहती हैं.
न सरकारी नौकरी, न कोई बड़ा बिजनेस! सिर्फ दूध बेचकर खड़ा किया 1 करोड़ का बंगला, कमाई जान चौंक जाएंगे
‘महिलाएं चाहें तो कुछ भी कर सकती हैं’लोकल18 से बात करते हुए विलासबेन ने अन्य महिलाओं को सलाह दी कि किसी भी महिला को किसी पर निर्भर नहीं रहना चाहिए. भले ही महीने में 500 रुपये कमाओ, लेकिन कुछ करो, ऐसा काम करो जिससे अपने शौक पूरे कर सको और दूसरों पर निर्भर न रहना पड़े. विलासबेन बहुत उत्साह से अपना काम करती हैं. उनका मानना है कि महिलाएं चाहें तो कुछ भी कर सकती हैं, बस जरूरत है हिम्मत रखने की.
First Published :March 05, 2025, 22:15 ISThomebusinessनारी न हारी! सड़क पर गन्ने का जूस बेच ये महिला रोज कमा रही ₹1000
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News