बिहार के गौरव ने 500 रुपए से शुरू किया सफर, मशरूम की खेती में बनाई नई पहचान

Must Read

Last Updated:July 08, 2025, 06:33 ISTSuccess Story: बिहार में जहानाबाद के गौरव कुमार ने में 500 रुपए से मशरूम उत्पादन शुरू किया और अब बटन मशरूम की यूनिट लगाई है. उन्होंने 800 किसानों को ट्रेनिंग दी और 150 किलो उत्पादन किया.हाइलाइट्सगौरव कुमार ने 500 रुपए से मशरूम उत्पादन शुरू किया.गौरव ने 800 किसानों को मशरूम की ट्रेनिंग दी.गौरव की यूनिट में 150 किलो बटन मशरूम का उत्पादन हुआ.जहानाबाद: मन के हारे हार है और मन के जीते जीत… यह कहावत जहानाबाद के युवा उद्यमी गौरव कुमार पर सटीक बैठती है, जिन्होंने 500 रुपए से मशरूम उत्पादन की शुरुआत की थी और आज मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले बटन मशरूम की यूनिट लगा चुके हैं. अब इस यूनिट से सालों कमाई कर पाएंगे. बटन मशरूम को कम तापमान की जरूरत होती है, जिसके कारण यहां के लोग इसकी खेती अक्टूबर से मार्च तक ही कर पाते हैं. गौरव इस काम को शुरू कर अच्छा प्रोडक्शन कर रहे हैं.

जानें गौरव कुमार की कहानी

जहानाबाद के हुलासगंज स्थित तिर्रा गांव निवासी गौरव कुमार की शुरुआत पढ़ाई-लिखाई से होती है. उनका सपना सरकारी नौकरी हासिल करना था. कई साल मेहनत भी की, लेकिन जब 2-3 बार करीब पहुंचकर सपना टूट गया तो उन्होंने उद्यमी बनने का फैसला किया. यह रास्ता भी आसान नहीं था, लेकिन जीवन में कुछ करना ही था. किसी ने उन्हें मशरूम की खेती शुरू करने की सलाह दी. गौरव ने थोड़ी सोच विचार के बाद इस काम को शुरू किया.

500 रुपए से शुरू हुआ सफर

गौरव ने लोकल 18 से बताया कि उन्होंने 2013 में 500 रुपए से मशरूम उत्पादन की शुरुआत की थी. कुछ समय तक यह व्यवसाय चला, लेकिन उनकी चीज कुछ लोगों को पसंद न आई और यूनिट बंद करना पड़ा. इसके बावजूद गौरव ने हिम्मत नहीं हारी और मेहनत जारी रखी. इससे लोगों से जुड़ाव बढ़ता गया. जहां लगातार मेहनत ने उन्हें FPO से जुड़वाया और उन्होंने कई लोगों को मशरूम की ट्रेनिंग दी. आज उनके पास 800 किसान FPO से जुड़े हुए हैं, जिन्हें वह जरूरी सलाह देते हैं.

गौरव ने लाई रोजगार की नई राह

गौरव ने बताया कि उन्होंने बटन मशरूम की यूनिट की शुरुआत की है. पिछले कुछ दिनों में ही 150 किलो तक उत्पादन हो गया है. इसकी मार्केटिंग गया, पटना, जहानाबाद, नालंदा और अरवल में कर रहे हैं. उनके इस यूनिट के साथ फिलहाल 5 लोग जुड़े हुए हैं, जो देखरेख, तुड़ाई और पैकिंग का काम करते हैं. जो भी किसान इसकी खेती करना चाहते हैं, वे कम पूंजी से भी शुरुआत कर सकते हैं. शुरू में सीजनली काम पर ध्यान दें, और जब पूरी तरह से पूंजी से मजबूत हो जाएं और काम सीख जाएं, तो इसे अच्छे से शुरू करें. इस खेती में जबरदस्त मुनाफा है.Location :Jehanabad,Biharhomebusinessबिहार के गौरव ने 500 रुपए से शुरू किया सफर, मशरूम की खेती में बनाई नई पहचान

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -