कभी पैदल स्‍कूल जाने वाला कैसे बना अमेरिका का सबसे अमीर भारतीय, जानिए

Must Read

Last Updated:July 13, 2025, 11:53 ISTJai Chaudhary Net Worth- जेडस्‍केलर (Zscaler) के फाउंडर जय चौधरी अमेरिका के सबसे अमीर प्रवासी बन गए हैं. फोर्ब्‍स की अमेरिका के सबसे अमीर प्रवासी लिस्‍ट के अनुसार उनकी संपत्ति 1,53,414 करोड़ रुपये है. जय का जन…और पढ़ेंजय चौधरी ने 2008 में Zscaler की स्थापना की थी. नई दिल्‍ली. फोर्ब्‍स की “अमेरिका के सबसे अमीर प्रवासी” लिस्‍ट में Zscaler के फाउंडर और भारतीय-अमेरिकी जय चौधरी पहले पायदान पर हैं. फोर्ब्‍स के अनुसार जय चौधरी की संपत्ति 17.9 बिलियन डॉलर यानी 1,53,414 करोड़ रुपये है. फ़ोर्ब्स की नई सूची के अनुसार, भारतीय मूल के अरबपतियों की संख्या अमेरिका में सबसे अधिक हो गई है. 2025 में भारत के 12 अरबपति इस सूची में शामिल हुए हैं, जबकि इज़राइल और ताइवान के अरबपतियों की संख्या 11-11 है. जय का जन्‍म हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के पनोह गांव में एक गरीब परिवार में हुआ था. 1980 के दशक में वे अमेरिका चले गए थे. साल 2008 में उन्‍होंने साइबर सुरक्षा कंपनी Zscaler की स्‍थापना की थी. उनका बचपन बेहद गरीबी में बीता था. वे चार किलोमीटर पैदल चलकर स्‍कूल जाते थे और रात को दीये की रोशनी में पढ़ाई करते थे.

पढ़ाई को लेकर जय चौधरी बेहद जुनूनी थे. वे रात को दीये की रोशनी में पढ़ते थे. वे हर सवाल का जवाब ढूंढकर ही मानते थे. स्कूल में जब आधी छुट्टी होती थी तो बाकी बच्चे खेलते थे, मगर जय अपने टीचर से कुछ न कुछ सीख रहे होते थे. अपनी क्‍लास में वे हमेशा टॉप पर रहे. जय ने स्‍कूली शिक्षा के बाद बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (IIT BHU) से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक किया.

1996 में बनाई पहली कंपनी

जय चौधरी ने 1996 में अपनी पत्नी ज्योति के साथ मिलकर सिक्योरआईटी नामक कंपनी की स्थापना की. 1997 में सिफरट्रस्ट की स्थापना की, जिसे बाद में वेरीसाइन ने खरीदा. जय ने एयरडिफेंस और कोरहार्बोर जैसी कंपनियों की भी स्थापना की.  एयरडिफेंस को बाद में मोटोरोला और कोरहार्बोर एटीएंडटी ने खरीदा.

2008 में की Zscaler की शुरुआत

जय चौधरी ने 2008 में Zscaler की स्थापना की. यह कंपनी साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में काम करती है और आज दुनिया की 400 से ज्यादा प्रमुख कंपनियां इसकी सेवाएं लेती हैं. 2018 में Zscaler का IPO लॉन्च हुआ और यह नैस्डैक में सूचीबद्ध हो गई. फोर्ब्स की लिस्ट में जय की कंपनी Zscaler दुनिया की 2000 बेहतरीन कंपनियों में शामिल है.Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessकभी पैदल स्‍कूल जाने वाला कैसे बना अमेरिका का सबसे अमीर भारतीय, जानिए

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -