Last Updated:January 13, 2025, 11:08 ISTवंदना का सफर आसान नहीं था. पति के गुजर जाने के बाद उन्हें आर्थिक परेशानियों का काफी सामना करना पड़ा. उन्होंने हार न मानकर अपना कारोबार शुरू किया, आज वह 2 लाख रुपए प्रति महीना कमा रही है.रायपुर. राजधानी के कैलाशपुरी इलाके की रहने वाली वंदना ठक्कर ने 15 साल पहले मात्र 20 रुपए से अपनी दोनों बेटियों राधा और भक्ति के नाम से राधा भक्ति गृह उद्योग की शुरुआत की थी. आज वह न केवल 30 से अधिक प्रकार के होममेड खाद्य उत्पाद तैयार कर रही हैं, बल्कि 10 महिलाओं को रोजगार भी दे रही हैं. उनके बनाए हुए चिवड़ा, गुझिया, ड्राई फ्रूट लड्डू और अन्य उत्पाद छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों और यहां तक कि विदेशों तक अपनी पहचान बना चुके हैं.
वंदना का सफर आसान नहीं था. पति के गुजर जाने के बाद आर्थिक परेशानियों ने उन्हें झकझोर दिया था, लेकिन उनके हुनर और दृढ़ निश्चय ने हर मुश्किल को मात दी. परिवार और मायके से मिले समर्थन ने उनके आत्मविश्वास को और बढ़ाया. आज वे राजधानी रायपुर के साथ-साथ दुर्ग, भिलाई, और अन्य शहरों के बाजारों में अपनी एक खास जगह बना चुकी हैं. वंदना के उत्पादों की खासियत यह है कि ये पूरी तरह शुद्ध और घर पर बनाए जाते हैं.
ग्राहकों का बना रहता है भरोसाउनके सामान की डिमांड देश के बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई और बैंगलोर में तो है ही, साथ ही विदेशों में भी लोग इसे खूब पसंद करते हैं. उनके बनाए हुए खाद्य पदार्थ 2 महीने तक खराब नहीं होते हैं, जो उनके ग्राहकों का भरोसा बनाए रखता है. उनकी मेहनत और लगन से हर महिला के लिए यह प्रेरणा है कि परिस्थितियां चाहे जितनी भी कठिन हो, दृढ़ निश्चय और आत्मविश्वास से हर मुश्किल को पार किया जा सकता है. इनके द्वारा बनाए जा रहे खाद्य सामग्री ऑर्डर करने उनके मोबाइल नंबर 7000830204 और 7898880844 पर संपर्क कर सकते हैं.
Location :Raipur,Raipur,ChhattisgarhFirst Published :January 13, 2025, 11:08 ISThomebusinessआर्थिक परेशानियों ने झकझोरा, मात्र 20 रुपए से शुरू किया करोबार, आज मौज ही मौज
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News