Last Updated:April 15, 2025, 12:58 ISTWho is Eiesha Pasricha: ईशा पसरीचा, देश के टेलिकॉम टायकून सुनील भारती मित्तल की बेटी हैं. लेकिन, अपने पिता के बिजनेस से हटकर वे खुद अपने बिजनेस वेंचर्स पर ध्यान देती हैं. वे लंदन में अपने पति और बच्चों के साथ र…और पढ़ेंहाइलाइट्सईशा पसरीचा, एयरटेल के फाउंडर सुनील मित्तल की बेटी हैं.ईशा ने फैशन और कॉस्मेटिक सेक्टर में निवेश किया है.ईशा और उनके पति लंदन में साधारण जीवन जीते हैं.Success Story: भारत में नेता से लेकर अभिनेता और बिजनेसमैन के बच्चे अपने खास अंदाज से सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन, ईशा पसरीचा उनमें से नहीं हैं. अरबपति पिता की इस बेटी ने अपनी अलग पहचान बनाई है. ईशा भारती पसरीचा, देश के टेलीकॉम टाइकून और भारती एयरटेल के फाउंडर सुनील मित्तल की बेटी हैं. देश के ज्यादातर हाई-प्रोफाइल बिजनेसमैन के बच्चों से अलग ईशा बेहद निजी और सादगीपूर्ण जीवन जीना पसंद करती हैं. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, 10.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के बिजनेस साम्राज्य की उत्तराधिकारी होने के बावजूद, उन्होंने बिजनेस में सफल होने के लिए अपना खुद का रास्ता चुना.
ईशा ने खुद को एक सफल व्यवसायी साबित किया है. उन्होंने ऐसे बिजनेस वेंचर में पैसा लगाया जो उनके इंटरेस्ट का रहा, खासकर फैशन और कॉस्मेटिक सेक्टर में. ईशा पसरीचा के प्रसिद्ध निवेशों में से एक लक्जरी फैशन ब्रांड रोक्सांडा है. खास बात है कि इस ब्रांड को केट मिडलटन और मिशेल ओबामा जैसी हस्तियाँ पसंद करती हैं. उन्होंने लंदन स्थित ब्यूटीस्टैक में भी पैसा लगाया है.
खानदानी बिजनेस से कुछ अलग सोचा
बिजनेस को लेकर ईशा भारती पसरीचा का नजरिया, परिवार के व्यवसाय से बिल्कुल अलग है. बिजनेस को लेकर ईशा के फैसले उनके व्यक्तिगत विश्वास और जुनून से प्रेरित होते हैं. यह दिखाता है कि हर व्यक्ति अपनी एक अलग पहचान बना सकता है.
पति के साथ लंदन में सेटल
ईशा भारती की शादी, शरण पसरीचा से हुई है, जो एनिसमोर के फाउंडर और सीईओ हैं. एनिसमोर, द होक्सटन और ग्लेनेगल्स जैसे लग्जरी होटल ब्रांड्स से जुड़ी कंपनी है. ईशा और शरण अपने दो बच्चों के साथ लंदन में रहते हैं. खास बात है कि दोनों पति-पत्नी बेहद दौलतमंद होने के बावजूद साधारण जीवन शैली पसंद करते हैं.
बता दें कि ईशा भारती पसरीचा के पिता सुनील भारती मित्तल की कुल संपत्ति करीब $12.9 बिलियन (लगभग ₹1 लाख करोड़ से ज्यादा) है. उनकी गिनती भारत के साथ-साथ दुनिया के अरबपतियों में की जाती है. Forbes की 2025 की वैश्विक अरबपतियों की सूची में 174वें स्थान पर हैं.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 15, 2025, 12:58 ISThomebusinessकौन है ईशा पसरीचा? अरबपति पापा की मेहनती बेटी का अपना कारोबार
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News