बिहार का एक ऐसा गांव जिस गांव को लोग आईएएस आईपीएस के नाम से जानते हैं. यह गांव बिहार के सहरसा जिले में है. सहरसा जिले के बनगांव के रहने वाले मिहिर कुमार झा जो लॉ की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं. उन्हें पढ़ाई पूरी करने के बाद सरकार के तरफ से चलाई जा रही समकेतिक मुर्गी विकास योजना के बारे में जानकारी मिली.इसके बाद इन्होंने गांव में मीना लेयर फार्म स्थापित किया. जिसमें 10000 लेयर मुर्गी की क्षमता इसलिए फॉर्म में रहती है. सबसे खास बात यह है कि यहां उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के लोगों को रोजगार मिल रहा है. आज मिहिर झा के इस फार्म में प्रतिदिन 10000 अंडा का उत्पादन होता है. यह बिहार के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई होता है.10000 कैपेसिटी का फार्ममिहिर झा ने बताया कि किसी दोस्त के माध्यम से यह जानकारी मिली और यूट्यूब पर भी अंडा उत्पादन के बारे में जानकारी हासिल किया. हाल ही में भारत और बिहार सरकार के पशुपालन विभाग द्वारा स्कीम चलाई गई थी. जिसके बाद इसका प्रशिक्षण प्राप्त किया. इस योजना में अप्लाई किया जिसके बाद मेरा सेलेक्शन हुआ. अपने ही गांव में अंडा का लेयर फार्म को स्थापित किया. यह 10000 कैपेसिटी का फार्म है. चार-पांच महीने बाद मुर्गी अंडा देना शुरू कर दिया. अभी के दौर में अच्छा मुनाफा भी हो रहा है. अच्छा उत्पादन भी हो रहा है.12 लोगों को मिला रोजगारबनगांव जैसे गांव में रहकर इस फार्म को स्थापित करना एक बड़ी बात है. जिले का यह पहला लेयर फार्म है जहां बड़ी तादात में अंडा का उत्पादन होता है समाज से हटकर हमने यह चुना और यह रोजगार स्थापित किया दूसरे युवा भी इसे देखकर अपना सकते हैं. यह बहुत बढ़िया काम है और अच्छा मुनाफा भी हो सकता है.अगर मेहनत और लगन से काम किया जाए तो मेरे इस फार्म पर अभी 10 से 12 लोगों को रोजगार मिला हुआ है जो उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के लोग शामिल हैंFIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 08:44 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News
IAS देने वाले गांव में इस युवक ने खोल दिया लेयर फार्म, 10,000 अंडों का बिक्री

- Advertisement -