Last Updated:April 29, 2025, 21:37 IST Resin Art Jewelry: नेहा कोहली ने देहरादून में फूलों से रेजिन आर्ट जूलरी का ट्रेंड शुरू किया है. उनके ब्रांड “Anek Creations” के प्रोडक्ट्स ₹150 से शुरू होते हैं. ‘फॉरगेट मी नॉट पेंडेंट’ लोकप्रिय है.X
फूलों को सुखाकर सुंदर जूलरी बना देती है देहरादून की नेहा कोहलीहाइलाइट्सनेहा कोहली ने देहरादून में रेजिन आर्ट जूलरी का ट्रेंड शुरू किया है.नेहा के ब्रांड “Anek Creations” के प्रोडक्ट्स ₹150 से शुरू होते हैं.’फॉरगेट मी नॉट पेंडेंट’ नेहा के प्रोडक्ट्स में सबसे लोकप्रिय है.देहरादून: फूलों की कोमलता और खूबसूरती को अब महिलाएं सिर्फ सजावट के लिए नहीं, बल्कि फैशन का हिस्सा भी बना रही हैं. देहरादून की रहने वाली नेहा कोहली ने फूलों और पत्तियों को सुखाकर रेजिन आर्ट (Resin Art) जूलरी बनाने का नया ट्रेंड शुरू किया है. ईयररिंग, हैंड रिंग, नेकलेस, ब्रेसलेट और एंकलेट्स जैसे कई आइटम्स वो खुद तैयार करती हैं, जिनकी कीमत ₹150 से शुरू होती है.
यूट्यूब से सीखी कलानेहा मूल रूप से हल्द्वानी की रहने वाली हैं लेकिन इन दिनों देहरादून में रहकर अपने ब्रांड “Anek Creations” के जरिए अपना बिजनेस चला रही हैं. लोकल18 से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि कोविड के समय जब सब कुछ बंद था, तब उन्होंने अपने खर्च चलाने के लिए यूट्यूब से रेजिन आर्ट जूलरी बनाना सीखा. शुरुआत उन्होंने थोड़े से फूलों से ईयररिंग बनाकर की और फिर धीरे-धीरे प्रदर्शनियों में अपने प्रोडक्ट्स लगाने लगीं. अब उनके साथ कुछ और महिलाएं भी जुड़ चुकी हैं.
फूलों के संरक्षण से भी जुड़ा है नेहा का कामनेहा सिर्फ जूलरी नहीं बनातीं, बल्कि फूलों के संरक्षण का भी काम करती हैं. वह खुद गमलों और जंगलों से फूल चुनकर लाती हैं, इसके अलावा कुछ खास किस्म के फूलों को बाहर से भी मंगवाती हैं. फिर इनसे सुंदर जूलरी बनाकर ऑनलाइन सेल करती हैं.
ये पेंडेंट है सबसे खास तोहफा नेहा ने बताया कि वह डेज़ी फ्लावर से लेकर एस्टर, गुलाब जैसे फूलों के साथ सीजनल फ्लावर्स को हरबेरियम में रख लेते हैं जिनका ऑर्डर आने पर उन्हें इस्तेमाल करते हैं. नेहा के बनाए प्रोडक्ट्स में सबसे ज्यादा डिमांड है ‘फॉरगेट मी नॉट पेंडेंट’ (Forget Me Not Pendant) की, जिसे लोग वेलेंटाइन या शादी-ब्याह जैसे खास मौकों पर गिफ्ट के रूप में पसंद करते हैं. जो लोग अपने पार्टनर को कुछ मेमोरेबल गिफ्ट करना चाहते हैं वे लोग इसे खरीदते हैं. बताया कि इस पेंडेंट में इस्तेमाल होने वाला फूल भी बड़ी मुश्किल से मिलता है जिसे बाहर से मंगवाया जाता है, क्योंकि इसे सच्चे प्यार की निशानी माना जाता है.अगर आप भी नेहा की बनाई जूलरी खरीदना चाहते हैं या उन्हें फॉलो करना चाहते हैं तो उनके इंस्टाग्राम पेज Anek Creations पर विजिट कर सकते हैं.
Location :Dehradun,Uttarakhand First Published :April 29, 2025, 21:37 ISThomebusinessResin Art: फूलों को चुनकर शानदार ज्वैलरी बना देती है देहरादून की ये लड़की…
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News