Last Updated:January 17, 2025, 22:42 ISTBusiness Success Story: दीपक मोदीलाल जैन ने अपनी मां के निधन के बाद इमिटेशन ज्वेलरी बिजनेस शुरू किया. बता दें कि कठिन संघर्ष और दृढ़ संकल्प के साथ, उन्होंने ‘ए वन गोल्ड’ नामक दुकान खोली और आज लाखों रुपये कमा रहे हैं.बिजनेस की सफलता की कहानीमुंबई: जीवन में संघर्ष करने वाले व्यक्ति हमेशा सफलता प्राप्त करते हैं. यही बात मुंबई के एक युवा दीपक मोदीलाल जैन ने साबित की है. उनकी मां का सपना था कि उनका बेटा कुछ बड़ा करे और अपने पैरों पर खड़ा हो. मां के निधन के बाद, दीपक ने इस सपने को दृढ़ संकल्प (Determination) के साथ पूरा किया. उन्होंने अपने खुद के इमिटेशन ज्वेलरी बिजनेस की शुरुआत की और आज वह इस कारोबार से लाखों रुपये कमाते हैं.
मां का सपना और दीपक की मेहनतबता दें कि दीपक की मां का 2018 में निधन हो गया था. उनकी मां का सपना था कि उनका बेटा कुछ सीखे और अपने पैरों पर खड़ा हो. इसके लिए दीपक ने अपनी MBB शिक्षा पूरी की और इमिटेशन ज्वेलरी बनाने की कला सीखी. इसके बाद, 4 साल पहले, उन्होंने ‘ए वन गोल्ड’ नामक एक दुकान शुरू की, जो नटराज सिनेमा के पास, चेंबूर स्टेशन ईस्ट से केवल 2 मिनट की दूरी पर स्थित है. परिस्थितियों का सामना करते हुए, दीपक ने अपनी दुकान का विस्तार किया और अपनी मां के सपने को पूरा किया.
इमिटेशन ज्वेलरी की बढ़ती मांगलोकल 18 से बात करते हुए दीपक जैन बताते हैं, “मेरी दुकान में कई प्रकार के आभूषण उपलब्ध हैं, जिसमें 1 ग्राम सोने और इमिटेशन गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी शामिल हैं. इनकी कीमतें सिर्फ 200 रुपये से शुरू होती हैं. अमेरिकन डायमंड ज्वेलरी 10,000 रुपये तक उपलब्ध है. इसके अलावा, झुमके, नेकलेस, मंगलसूत्र, चूड़ियां जैसी विभिन्न डिजाइनों की भी उपलब्धता है. इस बिजनेस से मुझे हर महीने 1 लाख रुपये और सालाना 12 से 12.5 लाख रुपये की कमाई हो रही है.”
कर्ज लेकर शुरू किया बिजनेस, आज विदेशों में भी बिकता है ये चटनी का ब्रांड! ऐसे बदली विद्या की किस्मत!
शिक्षा के बाद शुरू किया बिजनेसआजकल सोने और चांदी की कीमतों में भारी वृद्धि हो चुकी है. इसलिए इमिटेशन ज्वेलरी एक अच्छा विकल्प बनकर सामने आया. दीपक ने कहा, “इसलिए मैंने इमिटेशन ज्वेलरी की दुकान शुरू करने का निर्णय लिया. मेरी मां को आभूषण बहुत पसंद थे और उनका सपना भी था कि मैं ऐसी दुकान शुरू करूं. इसलिये, मैंने पढ़ाई करते हुए इस बिजनेस की ओर रुख किया. बिजनेस खड़ा करते समय मुझे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन मैंने उन्हें पार किया. कई लोगों ने मेरी मदद भी की.” दीपक कहते हैं, “आज जो सफलता मुझे मिल रही है, उसका श्रेय मैं अपनी मां को ही देता हूं.”
Location :Mumbai,MaharashtraFirst Published :January 17, 2025, 22:42 ISThomebusinessमां के आशीर्वाद से पलटी बेटे की किस्मत! इस बिजनेस से कमा रहा हर महीने 1 लाख
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News