Last Updated:January 18, 2025, 13:43 ISTBokaro News: बोकारो के चिरा चास की निवासी दिपक देवी को महिला लाभार्थी के रूप में राष्ट्रपति भवन के “एट होम” कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. सोलर पैनल के जरिए ऊर्जा बचत करने वाली दिपक देवी का मानना है कि सोलर पैनल हर घर…और पढ़ेंX
लिपट देवी कि तस्वीर बोकारो. बोकारो के चिरा चास स्थित कुंज बिहार की निवासी और गृहिणी दिपक देवी को 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस की शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले “एट होम” कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है. उनका चयन प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत महिला लाभार्थी के रूप में किया गया है. इस खास आमंत्रण के बाद दिपक देवी और उनके परिवार में खुशी का माहौल है.
दिपक देवी ने लोकल 18 से खास बातचीत में अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि जब उन्हें ईमेल और बोकारो डाक विभाग के माध्यम से आधिकारिक आमंत्रण पत्र मिला, तो उनकी खुशी का ठिकाना था और अब वह देश के महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का अवसर मिल रहा है, जो उनके लिए गर्व का पल है.
दिपक देवी ने आगे बताया कि उन्होंने अपने घर की छत पर 3 केवी का सोलर पैनल लगवाया है, जिसकी कुल लागत 1,95,000 थी. वहीं प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत उन्हें 88,000 की सब्सिडी प्राप्त हुई, जिससे सोलर पैनल लगवाना अब और भी किफायती हो गया और सोलर पैनल की मदद से अब उनके घर में बिजली बिल में काफी बचत हो रही है.वही सोलर पैनल लगवाने की प्रेरणा को लेकर दिपक देवी ने बताया कि इससे पहले वह क्वार्टर में रहती थीं, जहां बिजली की खपत बहुत अधिक होती थी. इसी समस्या का समाधान करने के लिए उन्होंने जब अपना घर बनवाया तो उन्होंने सोलर पैनल लगवाने का फैसला लिया ताकि बिजली की बचत हो और अब वह उनके यहां सोलर पैनल लगने से हर महीने बिजली की बचत हो रही है.
वहीं सोलर पैनल लगवाने को लेकर दिपक देवी ने लोगों को सलाह दी है कि हर किसी को सोलर पैनल घर में लगाना चाहिए इससे ऊर्जा की काफी अधिक बचत होती है और इसके साथ ही किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं होता है. वहीं दिपक देवी पति प्रमोद कुमार ने बताया कि वह कोल इंडिया के सेवानिवृत कर्मचारी है और उनके लिए गर्व की बात है कि उनकी पत्नी को राष्ट्रपति से मिलने का मौका मिल रहा है जिससे सभी परिजन बहुत ही खुश है.
Location :Bokaro,JharkhandFirst Published :January 18, 2025, 13:43 ISThomebusinessबोकारो की दिपक देवी को मिला राष्ट्रपति से मिलने का मौका, जानें सफलता की कहानी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News