धीर राजपूत/फिरोजाबाद: फिरोजाबाद शहर कांच की लाइटों के लिए भी जाना जाता है. यहां कई तरह के लाइट के आइटम तैयार किए जाते हैं. इन्हें तैयार करने के लिए काफी मेहनत भी लगती है. लेकिन इसी शहर में एक ऐसा शख्स है, जिसकी सफलता की कहानी काफी संघर्षों से भरी है. जी हां, कभी लाइटों को तैयार कर बेचने वाले एक शख्स ने खुद लोगों के पास जा जाकर लाइटों को बेचना शुरु किया और फिर किस्मत ऐसी चमकी कि उसकी इनकम करोड़ों में होने लगी. समय के अनुसार उसने कांच के लाइट आइटम बनाना बंद कर एलईडी लाइट बनाने शुरु कर दिए. पहले वह खुद लाइटों को तैयार करता था लेकिन आज उसके यहां कई कारीगर एलईडी लाइट तैय़ार करते हैं.उनका माल पूरे भारत में ऑर्डर पर तैयार कर भेजा जाता है.
साल 1980 में शुरु किया था कांच की लाइट का कारोबार
फिरोजाबाद में एलईडी लाइट का कारोबार करने वाले व्यापारी दयाशंकर गुप्ता ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है. इंटर की परीक्षा पास करने के बाद उनकी रुचि कांच के आइटमों को तैयार करने में थी. उन्होंने खुद ही इस काम को शुरु किया और खुद अकेले ही कांच की लाइट बनाकर शहर शहर जाकर बेचते थे. इन आइटमों को तैयार करने के लिए ऑर्डर लेने भी खुद ही जाना पड़ता था. फिर धीरे धीरे काम चलना शुरु हुआ तो एक दो लोग रख लिए. लेकिन समय के हिसाब से लोग एलईडी लाइट की डिमांड करने लगे. इसलिए कांच के आइटमों की लाइट बनाना बंद कर उन्होंने एलईडी लाइट का काम शुरु कर दिया. एलईडी लाइटों को तैयार करने के लिए उनके यहां लगभग बीस से पच्चीस लोग हैं, जो इस काम को कर रहे हैं. वहीं उनका एलईडी लाइट का कारोबार अच्छा चल रहा है.
बीस रुपए में मिलती हैं एलईडी लाइट, करोड़ों का है साल का टर्नओवर
एलईडी लाइट व्यापारी का कहना है कि उनके यहां कई तरह की लाइट जैसे एलईडी बल्ब, स्ट्रीट लाइट, ट्यूब लाइट आदि तैयार की जाती है. उनके यहां लोग सस्ते दामों में एलईडी लाइट खरीदकर घर ले जा सकते हैं या इसका व्यापार शुरु कर सकते हैं. वहीं उनका इस कारोबार से लगभग एक करोड़ से भी ज्यादा का साल का टर्न ओवर है.
Tags: Hindi news, Local18, Success Story
FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 08:17 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News