Last Updated:March 05, 2025, 21:53 ISTDal Mill Business: जलना जिले के पिरकल्याण के संगीता और अर्जुन घोडके ने दाल मिल उद्योग शुरू किया, जिससे वे चार महीनों में दो लाख रुपये कमाते हैं और अन्य व्यवसायों से सालाना 10 लाख रुपये की आय अर्जित करते हैं.4 महीने में लाखों की कमाई.हाइलाइट्ससंगीता और अर्जुन घोडके ने गांव में दाल मिल उद्योग शुरू किया.चार महीनों में दाल मिल से 2 लाख रुपये का मुनाफा कमाया.सालाना 10 लाख रुपये की आय विभिन्न व्यवसायों से होती है.जलना: महाराष्ट्र के शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में रोजगार के अवसर कम होते हैं, लेकिन कुछ लोग गांव में रहकर ही आय के विभिन्न साधन खोजते हैं और अच्छी कमाई भी करते हैं. जलना जिले के पिरकल्याण के घोडके दंपत्ति उनमें से एक हैं. संगीता घोडके और अर्जुन घोडके ने गांव में ही दाल मिल उद्योग शुरू किया है. इसके माध्यम से किसानों को तूर और चने की दाल तैयार करके दी जाती है. साथ ही दाल की बिक्री से भी वे लाखों की कमाई कर रहे हैं.
लोकल 18 से बात करते हुए संगीता घोडके ने बताया कि वो पिरकल्याण की निवासी हैं और उमेद अभियान के माध्यम से विभिन्न काम करती हैं. उनके पास दाल मिल उद्योग के साथ-साथ अंगूर की खेती, मीठे पानी में मछली पालन, बकरी पालन जैसे बिजनेस भी हैं. इन सभी बिजनेसों से वे सालाना 10 लाख रुपये की आय कमाती हैं. उनका दाल मिल बिजनेस केवल चार महीने चलता है.
4 महीने में लाखों की कमाईकिसानों को 800 रुपये प्रति क्विंटल की दर से तूर से दाल तैयार करके दी जाती है. इस माध्यम से वे केवल चार महीनों में एक लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाती हैं. वहीं, खुद तूर खरीदकर उससे दाल बनाकर उसकी बिक्री करती हैं. इससे भी उन्हें एक लाख का शुद्ध मुनाफा होता है. इस तरह केवल तीन से चार महीने के काम से वे दो लाख का मुनाफा कमाती हैं. इस सभी काम में उनके पति अर्जुन घोडके भी मदद करते हैं.
पत्रकारिता के दौरान देखा आयुर्वेद का चमत्कार, महिला ने शुरू किया बिजनेस और खड़ी कर दी 13 करोड़ की कंपनी!
170 क्विंटल दाल उत्पादन का लक्ष्य“मेरे पास विभिन्न बिजनेस हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग के अवसर कम होते हैं, लेकिन इन अवसरों की तलाश कर सही दिशा में काम किया जाए तो अच्छा उद्योग खड़ा किया जा सकता है. मुझे दाल के लिए बड़ी मात्रा में ऑर्डर मिल रहे हैं. इसलिए इस साल मैंने 70 क्विंटल दाल तैयार की है. वहीं, 170 से 180 क्विंटल दाल उत्पादन का लक्ष्य है,”.
First Published :March 05, 2025, 21:53 ISThomebusinessगांव में दाल मिल खोलकर ये महिला बनीं मालामाल, सिर्फ 4 महीने में कमाए 2 लाख
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News