Last Updated:March 09, 2025, 19:26 IST
भूपेंद्र तनेजा ने यह साबित कर दिया कि इंसान अपने हर शौक को पूरा कर सकता है, बस जरूरत होती है जुनून और मेहनत की. एक ओर वह बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके हैं, वहीं दूसरी ओर उनका रेस्टोरेंट भी लोगों के बीच लोकप…और पढ़ेंX
बॉलीवुड में एक्टिंग के साथ पत्नी संग चला रहे हैं 12th Fail रेस्टोरेंटदेहरादून- हर इंसान में कोई न कोई हुनर और शौक जरूर होता है. कई लोगों को एक्टिंग पसंद होती है तो कुछ को कुकिंग का शौक होता है. लेकिन अगर किसी के पास ये दोनों ही प्रतिभाएं हों, तो अक्सर उसे किसी एक को चुनना पड़ता है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रहने वाले भूपेंद्र तनेजा ने इस धारणा को तोड़ते हुए दोनों ही क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है. वह एक सफल अभिनेता भी हैं और एक रेस्टोरेंट के मालिक भी, जहां वह अपने कुकिंग के शौक को भी पूरा कर रहे हैं.
अभिनय का सपना और संघर्ष की कहानीलोकल 18 से खास बातचीत में भूपेंद्र तनेजा ने बताया कि इंसान को अपना शौक और सपना कभी नहीं छोड़ना चाहिए. उन्हें एक्टिंग का बहुत शौक था, लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते शुरुआती दिनों में कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज से पढ़ाई की और इसी दौरान थिएटर करना शुरू किया. उन्होंने ‘दून घाटी रंगमंच’ नामक थिएटर ग्रुप जॉइन किया, जिससे उन्हें कई मौके मिले और उनका अभिनय निखरता गया. धीरे-धीरे उन्हें फिल्मों में साइड रोल भी मिलने लगे और अब बॉलीवुड में उन्हें 29 साल से अधिक का अनुभव हो चुका है.
दूरदर्शन के नाटकों से बॉलीवुड तक का सफरभूपेंद्र तनेजा ने रंगमंच के साथ-साथ दूरदर्शन के विभिन्न चैनलों जैसे डीडी उर्दू और डीडी कश्मीर के लिए भी कई नाटकों में अभिनय किया. इसके बाद वह अपने करियर को ऊंचाई देने के लिए मायानगरी मुंबई पहुंचे और वहां ऑडिशन दिया. उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें कलर्स टीवी के एक सीरियल में काम करने का मौका मिला. इसके बाद वह ‘अशोका द ग्रेट’, ’12th फेल’, ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी फिल्मों में भी नजर आए. जल्द ही वह एक बंगाली फिल्म में भी अपनी अदाकारी दिखाने वाले हैं.
रेस्टोरेंट बिजनेस में भी दिखाया हुनरभूपेंद्र तनेजा को एक्टिंग के साथ-साथ कुकिंग का भी शौक था. इसलिए उन्होंने ‘12th फेल’ नामक एक रेस्टोरेंट शुरू किया, जहां वह खुद भी किचन में हाथ आजमाते हैं. यहां वह साफले और बीटरूट मोमो जैसी स्वादिष्ट डिशेज परोसते हैं, जिन्हें खाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. अगर आप भी इनसे मिलना चाहते हैं या इनके साफले का स्वाद लेना चाहते हैं, तो माता मंदिर रोड पर, धर्मपुर चौक से अजबपुर की ओर जाते समय केनरा बैंक के सामने इनका रेस्टोरेंट मिल जाएगा. यहां पर मात्र 60 रुपये प्रति प्लेट में लजीज साफले का स्वाद चखा जा सकता है.
Location :Dehradun,Uttarakhand First Published :March 09, 2025, 19:26 ISThomebusinessफिल्मों में एक्टिंग और किचन में जलवा!मात्र 60 रुपए में खाएं बॉलीवुड एक्टर के ह
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News