टीचर को नौकरी में नहीं मिली सैलरी, तो छोड़ उठाया बड़ा कदम… अब आज हर साल कमा रहे हैं 8 लाख रुपये!

0
7
टीचर को नौकरी में नहीं मिली सैलरी, तो छोड़ उठाया बड़ा कदम… अब आज हर साल कमा रहे हैं 8 लाख रुपये!

Last Updated:March 26, 2025, 13:11 ISTOrganic Jaggery Business: अण्णासाहेब मोरे ने शिक्षक की नौकरी छोड़कर ऑर्गेनिक गुड़ का बिजनेस शुरू किया. आधुनिक तकनीक से गुड़ बनाकर सालाना 8 लाख रुपये कमा रहे हैं. भविष्य में बिजनेस को और बढ़ाने का इरादा है.ऑर्गेनिक गुड़ से 8 लाख सालाना कमाई.हाइलाइट्सअण्णासाहेब मोरे ने शिक्षक की नौकरी छोड़ गुड़ का बिजनेस शुरू किया.आधुनिक तकनीक से गुड़ बनाकर सालाना 8 लाख रुपये कमा रहे हैं.भविष्य में बिजनेस को और बढ़ाने का इरादा है.महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के बीड जिले के कारी गांव के अण्णासाहेब मोरे ने अपनी करियर की शुरुआत शिक्षक के रूप में की थी. शिक्षा क्षेत्र में योगदान देने के उद्देश्य से उन्होंने डेढ़ साल तक शिक्षक की नौकरी की, लेकिन इसके लिए उन्हें उचित वेतन नहीं मिला. महीने का निश्चित पगार मिलेगा इस उम्मीद से उन्होंने नौकरी की थी, लेकिन असल में उन्हें कुछ भी नहीं मिला. इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़कर खुद का बिजनेस शुरू करने का बड़ा फैसला लिया. यह फैसला उनके जीवन में एक बड़ा मोड़ साबित हुआ.

ऐसे गुड़ बनाने का बिजनेस शुरू करने का निर्णय लियाबिजनेस शुरू करना आसान नहीं था. उन्हें किसी भी बिजनेस का पूर्व अनुभव नहीं था, इसलिए कई समस्याएं आईं. बिजनेस कौन सा करना है? कहां से शुरू करना है? पूंजी कैसे जुटानी है? ये सवाल उनके सामने थे. लेकिन वे हार मानने वालों में से नहीं थे. उनका एक मित्र ऑर्गेनिक गुड़ उद्योग में काम कर रहा था और उससे प्रेरणा लेकर उन्होंने भी गुड़ बनाने का बिजनेस शुरू करने का निर्णय लिया. बिजनेस की शुरुआत में कई अड़चनें आईं, लेकिन उन्होंने मेहनत और लगन से इनका सामना किया.

ऑर्गेनिक गुड़ स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होने के कारण उसकी मांग बढ़ रही है. अण्णासाहेब मोरे ने इस मौके का फायदा उठाया और गुड़ उत्पादन के लिए सही तकनीक अपनाई. उन्होंने पारंपरिक तरीके से गुड़ बनाने के बजाय आधुनिक तकनीक का उपयोग किया. इससे उनका गुड़ स्वादिष्ट और गुणवत्ता में उच्च हो गया. धीरे-धीरे उनका बिजनेस बढ़ता गया और आज वे स्थिर उत्पादन और बिक्री कर रहे हैं. उन्हें इस उद्योग से सालाना 8 लाख रुपये तक का मुनाफा हो रहा है.

अनार छोड़ किसान ने उगाया ‘अमीरों का फल’, 200 रुपये का 1 बिकता, प्रति एकड़ कमा रहा 10 लाख

आज उनके बिजनेस की स्थिति देखते हुए, वे छोटे पैमाने पर गुड़ बेच रहे हैं, लेकिन उनके उत्पाद की गुणवत्ता और स्वाद के कारण ग्राहकों की पसंद बने हुए हैं. स्थानीय बाजार में उनके गुड़ की बड़ी मांग है. उन्होंने अपने उत्पाद का ब्रांड बनाने पर जोर दिया है. भविष्य में अपने बिजनेस को और बड़े स्तर पर ले जाने का उनका इरादा है.
First Published :March 26, 2025, 13:11 ISThomebusinessटीचर को नौकरी में नहीं मिली सैलरी, तो छोड़ उठाया बड़ा कदम… अब सलाना 8 लाख कमाई

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here