Last Updated:April 23, 2025, 16:32 ISTNests Nusiness:अमरेली के जानबाईनी देर्डी गांव में भूपेंद्रभाई मकवाना ने 2016 में चिड़ियों के घर बनाने का प्रोजेक्ट शुरू किया, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है.चिड़ियों का घर बनाना बिजनेस
हाइलाइट्सभूपेंद्रभाई मकवाना ने 2016 में चिड़ियों के घर बनाने का प्रोजेक्ट शुरू किया.जानबाईनी देर्डी गांव में लोग चिड़ियों के घोंसले बनाकर रोजगार पाते हैं.चिड़ियों के घर बनाने से 50 हजार रुपये की मासिक कमाई होती है.अमरेली: चिड़िया एक लुप्तप्राय प्रजाति का शांतिप्रिय पक्षी है, जिसकी संख्या कम हो गई है. इस प्रजाति को बचाने और स्थानीय लोगों के लिए स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से, अमरेली के सुदूर गांव जानबाईनी देर्डी में लोग चिड़ियों के विभिन्न प्रकार के घोंसले और आकर्षक चिड़ियों के घर बनाते हैं. बता दें कि ये घर चिड़ियों के घर रहने के मकानों की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ चिड़ियों को बचाने के प्रयास को भी सफल बनाते हैं. यहां के युवा चिड़ियों के घोंसले बनाकर रोजगार पाते हैं.
2016 में पहली बार चिड़ियों के घर बनाए गएजानबाईनी देर्डी गांव में शांतिपूर्ण प्रकृति में रहने वाले और हर घर के आसपास तथा पेड़ों पर दिखने वाली चिड़ियों को बचाने के लिए एक अनोखा प्रयास हो रहा है. एक समय था जब चिड़ियों की जंगल में और घरों के आसपास भरमार थी, लेकिन आजकल चिड़िया लुप्त होने की कगार पर है. चिड़ियों को बचाने के साथ-साथ रोजगार का साधन बनाने के प्रयास मधुर चिड़िया घर स्टोर द्वारा शुरू किए गए हैं. 2016 में पहली बार चिड़ियों के घर बनाए गए और उसके बाद इस बिजनेस द्वारा रोजाना 1000 से 3000 चिड़ियों के घोंसले बनाए जाते हैं. ये चिड़ियों के घर अलग-अलग आकर्षक डिजाइनों में, आलीशान बंगले जैसे भी बनाए जाते हैं.
राहुल जटापरा, जिन्होंने 12वीं तक पढ़ाई की है, वे वर्तमान में चिड़ियों के घर बनाते हैं और उनकी डिजाइन तैयार करते हैं. इस प्रयास से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है. चिड़ियों के घर बनाने के लिए कारीगर पहले चिड़ियों के घोंसले का निरीक्षण करते हैं. उसके बाद, वे विभिन्न पैटर्न विकसित करके विभिन्न प्रकार के चिड़ियों के घर बनाते हैं, जो गुब्बारे जैसे दिखते आलीशान घर होते हैं. ये घर चिड़ियों के स्वाभाविक घोंसले जैसे ही होते हैं. जानबाईनी देर्डी की स्थानीय महिलाएं और पुरुष ऐसे चिड़ियों के घर बनाकर रोज 400 से 500 रुपये की रोजगार प्राप्त कर रहे हैं.
50 हजार की कमाई होती हैमधुर चिड़िया घोंसला स्टोर के मालिक भूपेंद्रभाई मकवाना ने चिड़ियों के घर बनाकर चिड़ियों को बचाने का बिजनेस शुरू किया है. भूपेंद्रभाई ने 10वीं तक पढ़ाई की है और वे 50 साल के हैं. वर्तमान में वे देर्डी गांव में चिड़ियों के घरों के बिजनेस में व्यस्त हैं. देर्डी के युवा और महिलाएं चिड़ियों के घोंसले बनाकर रोजगार प्राप्त कर रहे हैं और चिड़ियों को बचाने के प्रयास में संगठित हैं. विभिन्न आकर्षक डिजाइनों वाले चिड़ियों के घोंसले गुब्बारे और प्लाईवुड से बनाए जाते हैं और हजारों की संख्या में बेचे जाते हैं, जिससे 50 हजार की कमाई होती है.
First Published :April 23, 2025, 16:32 ISThomebusinessइस गांव में घोंसले बनाना बना बिजनेस, महीने में 50 हजार कमा रहा ये शख्स!
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News