Last Updated:March 20, 2025, 11:07 ISTTailoring Business: अमरावती की सविता ब्राम्हण ने सिलाई से वरुड में पहचान बनाई है. 10वीं तक पढ़ी सविता ने दूसरों की मशीन पर काम शुरू किया और आज 6 महिलाओं को रोजगार दे रही हैं.सविता ब्राह्मण टेलरिंग व्यवसाय की सफलता की कहानीहाइलाइट्ससविता ब्राम्हण ने सिलाई से वरुड में पहचान बनाई.सविता के बिजनेस से 6 महिलाओं को रोजगार मिला.सविता की कमाई महीने में 1 से 1.50 लाख तक है.अमरावती: “इच्छा हो तो रास्ते कई होते हैं” इस कहावत को अमरावती जिले के वरुड की सविता ब्राम्हण ने सच कर दिखाया है. सविता कई सालों से सिलाई का काम कर रही हैं. घर की स्थिति ठीक न होने के कारण इच्छा होते हुए भी मशीन नहीं खरीद पाई. दूसरों की मशीन पर कपड़े सिलकर शुरू किया काम आज उन्हें अच्छा मुनाफा दे रहा है. इतना ही नहीं, वरुड तालुका में सविता के बुटिक का अच्छा नाम हो गया है. सविता के शुरू किए बिजनेस से आज 6 महिलाओं को रोजगार मिला है. कठिन परिस्थितियों में भी हार न मानने वाली महिलाओं के लिए सविता एक जिद्द और मेहनत का बेहतरीन उदाहरण हैं.
सिर्फ 10वीं तक की है पढ़ाईलोकल18 ने बातचीत करते हुए सविता ब्राम्हण ने बताया कि इस बिजनेस में मुझे 23 साल हो गए हैं. मेरी पढ़ाई सिर्फ 10वीं तक हुई है. तभी मैंने सिलाई क्लास किया. मुझे इसकी बहुत रुचि थी. ऐसा लगता था कि कब क्लास खत्म होंगे और कब मैं कपड़े सिलूंगी. लेकिन, तब मां की स्थिति बहुत खराब थी. मैं मशीन नहीं खरीद सकती थी.
तब मेरे पड़ोस में एक दादा कपड़े सिलते थे. मैंने उनकी मशीन पर कई दिन काम किया. कपड़े लेकर वहां सिलकर देती थी. उससे पैसे जमा कर मैंने एक मशीन खरीदी. उसके बाद गांव में ही मैंने कपड़े सिलना शुरू किया. गांव में 5 साल मैंने वह काम किया. तब गांव की लड़कियां मुझसे कपड़े सिलवाकर ले जाती थीं और दूसरों को पसंद आते थे, जिससे मेरे ग्राहक बढ़े.
किराए के घर में 2 मशीन लेकर काम शुरू कियाशादी के बाद एक साल काम बंद रहा. फिर बच्चा हुआ और हम किराए के घर में रहते थे. वहां की आंटी ने जोर दिया और मैंने उनके कपड़े सिलकर दिए. तब भी उनके कपड़े दूसरों ने देखे और मेरे पास ग्राहक आने लगे. तब मैंने उसी किराए के घर में 2 मशीन लेकर काम शुरू किया. ऐसा करते हुए मेरे ग्राहक बढ़ने लगे. मुझे काम करने का समय नहीं मिल रहा था, इसलिए मैंने एक जरूरतमंद बहन को काम दिया.
12वीं पास, न कोई डिग्री, न बड़ा निवेश! फिर भी हर महीने लाखों की कमाई, ये कौन सा बिजनेस आइडिया है
उसके बाद बड़ा हॉल किराए पर लिया और बिजनेस शुरू किया. फिर मैंने बिना किसी क्लास के सभी प्रकार के कपड़े खुद ही सिलकर देखे और वे ग्राहकों को पसंद आए. इससे मेरी पहचान वरुड तालुका में ड्रेस डिजाइनर के रूप में बन गई.
कमाई महीने में 1 से 1.50 लाख तक हैसविता ने कहा कि इस सारी भागदौड़ में मैं अपने बच्चे पर ध्यान नहीं दे पाई. उसका बचपन मैं जी नहीं पाई. अपने पति को समय नहीं दे पाई, लेकिन उन्होंने बिना किसी शिकायत के मुझे साथ दिया और आज उनकी वजह से मैं यहां हूं. अब मेरे पास बहुत सारे नए ग्राहक आते हैं. इस बिजनेस से मेरी कमाई महीने में 1 से 1.50 लाख तक है.
First Published :March 20, 2025, 11:07 ISThomebusinessमशीन खरीदने के पैसे नहीं थे, लेकिन आज हर महीने 1.5 लाख कमाती 10वीं पास सविता
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News