Last Updated:April 27, 2025, 13:58 ISTDelhi Startup: दिल्ली के हिमांशु और योगेश ने कारवां ट्रैवेलर्स नामक स्टार्टअप शुरू किया है, जो पुरानी गाड़ियों को चलते-फिरते घर में बदलता है. एक गाड़ी से वे सालाना 15-20 लाख कमा लेते हैं.X
Delhi Startupहाइलाइट्सहिमांशु और योगेश ने कारवां ट्रैवेलर्स नामक स्टार्टअप शुरू किया.पुरानी गाड़ियों को मॉडिफाई कर चलते-फिरते घर में बदलते हैं.एक गाड़ी से सालाना 15-20 लाख रुपए कमा लेते हैं.Delhi Startup: यह कहानी दिल्ली के दो दोस्तों हिमांशु और योगेश की है, जिन्होंने मिलकर कारवां ट्रैवेलर्स नाम का स्टार्टअप शुरू किया है. वे पुरानी गाड़ियों को मॉडिफाई करके उन्हें चलते-फिरते घर में बदल देते हैं.
इस गाड़ी में आपको हर सुविधा मिलेगी, चाहे वह आरामदायक बिस्तर हो, खाना बनाने के लिए किचन हो या नहाने के लिए एक शानदार वॉशरूम. लोग इन गाड़ियों को ज्यादातर अपने परिवार या दोस्तों के साथ लंबी ट्रैवलिंग के लिए लेकर जाते हैं.
ऐसे आया आइडियाहिमांशु बताते हैं कि कॉलेज के समय में उन्हें अपने सभी दोस्तों के साथ लंबी यात्रा पर जाना था. इसी दौरान उन्हें आइडिया आया कि वे कारवां गाड़ियों जैसी एक गाड़ी बना सकते हैं, जिसमें वे सभी आराम से कहीं भी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. उन्होंने आगे बताया कि इस तरह की गाड़ी के कई फायदे हैं, जैसे आप होटल के बजाय इस गाड़ी में रह सकते हैं और आपके कई पैसे बच सकते हैं. इसके अलावा, इस गाड़ी को किसी भी अच्छी व्यू वाली जगह पर लगाकर वहां पर ठहरा जा सकता है. तब उन्होंने इसे एक बिजनेस में बदलने का भी सोचा.
एक गाड़ी से कमाते हैं 15 से 20 लाखहिमांशु ने बताया कि उन्होंने 4 पुरानी गाड़ियां लेकर उन्हें मॉडिफाई करके कारवां जैसी अच्छी गाड़ियों में बदल दिया है. इसमें एक गाड़ी को मॉडिफाई करने में 20 से 30 लाख रुपए का खर्च आया है. लेकिन उनका कहना है कि वह सालभर में एक गाड़ी को किराए पर देकर 15 से 20 लाख रुपए कमा लेते हैं और यही उनका बिजनेस मॉडल है. इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि वह सिर्फ दिल्ली-एनसीआर में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में अपने इस बिजनेस को फैलाना चाहते हैं.
First Published :April 27, 2025, 13:58 ISThomebusinessदो दोस्तों का स्टार्टअप, पुरानी गाड़ियों को मॉडिफाई कर बना देते चलता फिरता घर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News