Agency:Local18Last Updated:January 29, 2025, 10:09 ISTBuisness Success Story: ऐश्वर्या म्हात्रे ने डोंबिवली में ‘ऐश्वर्या फैशन’ ब्रांड शुरू किया, जहां वे आरी वर्क ब्लाउज और दुल्हन के कपड़े किराए पर देती हैं. उनके पति ने उन्हें इस व्यवसाय में समर्थन दिया.ऐश्वर्या फैशन की सफलता की कहानीहाइलाइट्सऐश्वर्या म्हात्रे ने शुरू किया ‘ऐश्वर्या फैशन’ ब्रांड.ऐश्वर्या खूबसूरत ब्लाउज पर आरी वर्क करती हैं.शादी के कपड़े और गाउन किराए पर उपलब्ध.साक्षी पाटील/ डोंबिवली: महाराष्ट्र की लड़कियां अब कई बड़े क्षेत्रों में अपना नाम कमा रही हैं. ऐश्वर्या म्हात्रे, डोंबिवली की एक युवती ने तीन साल पहले अपना ‘ऐश्वर्या फैशन’ ब्रांड शुरू किया. ऐश्वर्या फैशन में ऐश्वर्या खूबसूरत ब्लाउज पर आरी वर्क करती हैं. यहां आपको मनचाहा ब्लाउज सिलवाकर और डिजाइन करवाकर मिल सकता है. अगर किसी को बहुत अर्जेंट चाहिए तो वह सिर्फ तीन दिनों में डिजाइनर ब्लाउज बना देती हैं. शादी के लिए दुल्हन के सभी कपड़े, जैसे घाघरा, लहंगा आदि यहां किराए पर मिलते हैं. अगर किसी को मैटरनिटी शूट या प्री-वेडिंग शूट के लिए कपड़े चाहिए तो रंग-बिरंगे और लंबे गाउन भी यहां किराए पर मिलते हैं.
घर से ही ऐश्वर्या फैशन की शुरुआत कीबता दें कि ऐश्वर्या ने ग्रेजुएशन के बाद गोदरेज कंपनी में एक अच्छे पद पर काम भी किया. उन्हें फैशन डिजाइनिंग का शौक बहुत पहले से था. शादी के बाद उनके पति ने उन्हें बहुत समर्थन दिया और तब उन्होंने घर से ही ऐश्वर्या फैशन की शुरुआत की. घर से ही वह विभिन्न प्रकार के आरी वर्क करके अपने क्लाइंट्स को देने लगीं. कई मराठी कलाकार ऐश्वर्या से खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन करवाते हैं.
ऐश्वर्या म्हात्रे ने कहा, ‘मैं वेलवेट से लेकर दुल्हन के लिए जरूरी ब्लाउज भी डिजाइन करती हूं. उसे और सुंदर और भव्य कैसे बनाया जा सकता है, इस पर मेरा मुख्य ध्यान रहता है. मेरे इस पूरे सफर में मेरे पति ने मुझे बहुत साथ दिया. उन्होंने कहा कि तुम नया बिजनेस शुरू करो, इसलिए मैं यह बिजनेस शुरू कर सकी.’
इस बंदे नौकरी छोड़ शुरू किया मुर्गी पालन, लोगों ने कहा ‘मत करो’ और अब सालाना 30-40 लाख का टर्नओवर
दोस्तों, अगर आपको भी शादी या अन्य फंक्शन के लिए खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन करवाने हैं, तो जरूर डोंबिवली स्टेशन से सिर्फ 10 मिनट की दूरी पर स्थित शिवमंदिर रोड पर ऐश्वर्या फैशन को विजिट करें.
First Published :January 29, 2025, 10:09 ISThomebusinessनौकरी छोड़ घर से शुरू किया काम, सिलाई पकड़ी और बना लिया खुद का फैशन ब्रांड!
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News