20 साल के करोड़पति ने बताया अमीर बनने का सिंपल फॉर्मूला! कड़ी मेहनत की जरूरत नहीं

0
11
20 साल के करोड़पति ने बताया अमीर बनने का सिंपल फॉर्मूला! कड़ी मेहनत की जरूरत नहीं

नई दिल्‍ली. आपने 100 में 99 लोगों को यही कहते सुना होगा कि पैसे कमाने और अमीर बनने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की जरूरत होती है. सुबह जल्‍दी उठो और 18-18 घंटे काम करो, तभी आप जीवन में सफल बन पाओगे. लेकिन, इस मिथक को तोड़ दिया है मुंबई निवासी 20 साल के अमन गोयल ने. अमन आज मुंबई स्थित ग्रेलैब्‍स एआई (GreyLabs AI) के को-फाउंडर और सीईओ हैं. अमन ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर पोस्‍ट करके कहा है कि न तो उन्‍होंने कभी किताबें पढ़ीं और न ही जल्‍दी उठकर कड़ी मेहनत की. फिर भी आज करोड़पति हैं.

अमन ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं सुबह 5 बजे नहीं उठता हूं और न ही ठंडे पानी से नहाता हूं. मैं किताबें भी नहीं पढ़ता. मैं ऐसी कोई भी आदर्श आदतों को फॉलो नहीं करता हूं, जो लोग करोड़पति या अमीर बनने के लिए जरूरी बताते हैं. फिर भी मैं 20 साल की उम्र में करोड़पति हूं.’ अमन गोयल ने उन सभी दावों को खारिज कर दिया जो सोशल मीडिया इंफ्लूएंशर्स किसी व्‍यक्ति को वित्‍तीय रूप से सफल होने के लिए दावे करते हैं.

आसान नहीं थी अमन की सफलताअमन आज भले ही करोड़ों की कंपनी के मालिक हैं, लेकिन उनकी सफलता भी आसान नहीं रही. उनकी लिंक्डिन प्रोफाइल के मुताबिक, अमन ने आईआईटी बॉम्‍बे से साल 2017 में कंप्‍यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी. डिग्री बाद उन्‍होंने Cogno AI की स्‍थापना की. इस स्‍टार्टअप को बाद में एक्‍सोटल (Exotel) ने खरीद लिया. फिर अमन ने GreyLabs AI बनाया, जो एआई सॉल्‍यूशंस कंपनी है.

I don’t wake up at 5 AM. I don’t take cold showers. I don’t read books. I don’t follow the “ideal habits” that people claim are essential to becoming a millionaire.
Yet, here I am—a multi-millionaire in my 20s.
– I wake up at 8:30 AM, sometimes even 9 AM. I sleep for 8 hours…

— Aman Goel (@amangoeliitb) December 16, 2024

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here