विश्वास न्यूज ने IIT खड़गपुर के साथ मिलकर लॉन्च किया ‘मैसेज चेक टूल’, AI से सच्चाई जानने में मिलेगी मदद

Must Read

विश्वास न्यूज और IIT खड़गपुर ने मिलकर ‘मैसेज चेक टूल’ लॉन्च किया है। यह एआई और मशीन लर्निंग आधारित टूल ऑनलाइन जानकारी की सटीकता जांचने में मदद करेगा। यह टूल सोशल मीडिया पर फैलने वाली गलत जानकारी को पहचानने में उपयोगी साबित होगा, जिससे यूजर्स को सही जानकारी मिलेगी।By Anurag Mishra Publish Date: Tue, 10 Dec 2024 12:59:18 PM (IST)Updated Date: Tue, 10 Dec 2024 01:02:33 PM (IST)विश्वास न्यूज ने लॉन्च किया एआई टूल।HighLightsटूल ए.आई. और मशीन लर्निंग पर आधारित है।सोशल मीडिया पर गलत जानकारी की पहचान होगी।यूज़र-फ्रेंडली डैशबोर्ड से रियल-टाइम सत्यापन संभव।बिजनेस डेस्क, इंदौर। जागरण न्यू मीडिया की फैक्ट-चेकिंग विंग विश्वास न्यूज ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर के साथ मिलकर ‘मैसेज चेक टूल’ लॉन्च किया है। यह टूल आम लोगों के लिए डिजाइन किया है। इसकी मदद से अब बहुत आसानी से ऑनलाइन पोस्ट और दावों की सच्चाई को जांचा जा सकता है। यह टूल एआई और मशीन लर्निंग तकनीकों का इस्तेमाल करके गलत जानकारी के खिलाफ प्रभावी तरीके से लड़ने की कोशिश है।क्या है ‘मैसेज चेक टूल’? ‘मैसेज चेक टूल’ एक अत्याधुनिक तकनीक है, जो यूजर्स को रियल-टाइम में किसी भी पोस्ट या जानकारी की सच्चाई की जांच करने में मदद करता है। इस टूल का सबसे खास पहलू यह है कि यह ट्रेंड्स के आधार पर तथ्य-निर्धारण करता है, जिससे यूजर्स को भविष्य में फैलने वाली गलत जानकारी से बचने में मदद मिलती है।आईएफसीएन डायरेक्टर ने की सराहना 12 नवम्बर 2024 को ‘मैसेज चेक टूल’ का उद्घाटन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय तथ्य-चेकिंग नेटवर्क (IFCN) की निदेशक एंजी ड्रोबनिक होलन ने एआई की क्षमताओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह टूल भारतीयों के लिए एक अहम कदम है, जो तथ्य-निर्धारण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देगा।राजेश उपाध्याय ने की लॉन्चिंग पर खुशी जाहिर जगरण न्यू मीडिया के संपादक-इन-चीफ राजेश उपाध्याय ने कहा कि हम IIT खड़गपुर के साथ मिलकर ‘मैसेज चेक टूल’ को लॉन्च करके बेहद खुश हैं। यह हमारे देशवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उन्हें सच्ची जानकारी तक पहुंचने और गलत सूचना से बचने में मदद करेगा। हमारा यह कदम मीडिया और सूचना सत्यापन के क्षेत्र में एक नया अध्याय खोलने जैसा है।क्या यूजर्स को फायदा होगा ? इस टूल के लॉन्च से आम लोगों को सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर फैलने वाली गलत जानकारी की पहचान करना बहुत आसान हो जाएगा। अब कोई भी यूजर महज कुछ कीवर्ड डालकर किसी भी पोस्ट या संदेश की सच्चाई जांच सकता है।आईआईटी खड़गपुर का तकनीकी योगदान ‘मैसेज चेक टूल’ के तकनीकी पहलू को IIT खड़गपुर के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग के शोधकर्ताओं ने तैयार किया है। दोनों पक्षों ने टूल के परीक्षण चरण में कठोर परीक्षण किए, जिससे यह तय किया जा सके कि यह टूल पूरी तरह से काम करता है और उपयोगकर्ताओं के लिए विश्वसनीय है।विश्वास न्यूज के बारे में विश्वास न्यूज भारत का प्रमुख फैक्ट-चेकिंग और सत्यापन पोर्टल है, जो 12 भाषाओं में उपलब्ध है। इसका उद्देश्य खबरों की सटीकता की जांच करना और संभावित गलत जानकारी का पर्दाफाश करना है। विश्वास न्यूज के पास एक प्रशिक्षित और प्रमाणित टीम है, जो वायरल हो रही खबरों और दावों को सही तरीके से जांचती है और बिना किसी पक्षपाती भावना के उसे खारिज करती है।जगरण न्यू मीडिया के बारे में जगरण न्यू मीडिया भारत के प्रमुख समाचार और सूचना प्रकाशकों में से एक है, जो 97.5 मिलियन से ज्यादा यूज़र्स तक पहुंचता है। यह मल्टीमीडिया कंटेंट का प्रकाशन करता है और कई वेबसाइट्स जैसे www.jagran.com, www.inextlive.com, www.punjabijagran.com, और www.vishvasnews.com के जरिए सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।

#वशवस #नयज #न #IIT #खडगपर #क #सथ #मलकर #लनच #कय #मसज #चक #टल #स #सचचई #जनन #म #मलग #मदद

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -