मध्य प्रदेश की सरकार ने निर्णय लिया है कि गेहूं पर स्टॉक सीमा को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। इसके बाद बाजार में गेहूं की खरीदी बढ़ने की उम्मीद है। अब तक सरकार ने गेहूं पर ढाई हजार क्विंटल की स्टॉक सीमा लागू कर रखी थी। इस डर से कारोबारी ज्यादा खरीद नहीं कर रहते थे।By Arvind Dubey Publish Date: Thu, 27 Mar 2025 10:45:39 AM (IST)Updated Date: Thu, 27 Mar 2025 10:45:39 AM (IST)सीजन और फसल की आवक के हिसाब से दाम घटते-बढ़ते रहते हैं। (फाइल फोटो)HighLightsरतलाम मंडी में प्याज की आवक बढ़ी अन्य पड़ोसी राज्यों में भी मांग घटी खराब क्वालिटी भी घटी मांग का कारणनईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम। तापमान में तेजी आने के साथ ही महू रोड स्थित प्याज नीलाम मंडी में प्याज की आवक बढ़ने लगी है। अन्य प्रदेशों में मांग कमजोर होने से भावों में गिरावट आ रही है।दो दिन पहले तक ऊंचे में जहां 1720 रुपये क्विंटल तक प्याज बिका था, वहीं बुधवार को भाव गिरकर 1640 रुपये रह गए। मंडी में 20 व 21 मार्च को दस से साढ़े दस हजार कट्टों (पचास किलो का एक कट्टा) की आवक हुई थी तथा प्याज 650 से 1720 रुपये क्विंटल रहे थे।25 मार्च को 17 हजार 773 कट्टों की आवक हुई तथा भाव गिरकर 510 रुपये से 1501 रुपये क्विंटल रहे थे। बुधवार को भावों में आंशिक तेजी देखी गई तथा आवक बढ़कर 18036 कट्टे की रही।निम्न क्वालिटी का प्याज 530 रुपये से 700 रुपये मध्यम क्वालिटी का प्याज 700 से 1200 रुपये तथा उच्च क्वालिटी का प्याज 1300 से 1640 रुपये क्विंटल तक बिका। आवक ज्यादा होने से करीब पांच सौ कट्टे नीलाम होने से बच गए।अवकाश के कारण आवक ज्यादा 28 मार्च से मंडी में पांच दिन तक अवकाश रहने के कारण आवक ज्यादा हो रही है। अन्य प्रदेशों में प्याज की मांग कमजोर होने से भाव में कमी आ रही है। अधिकतर प्याज अच्छी क्वालिटी का नहीं आ रहा है। यह भी भाव कम होने का एक कारण है। – रितेश बाफना, व्यापारी यहां भी क्लिक करें – गर्मी की शुरुआत में राहत… सस्ते हुए आलू-प्याज, टमाटर भी आम आदमी की पहुंच मेंगेहूं पर स्टॉक सीमा होगी खत्म, सिर्फ जानकारी देना होगा जरूरी इस बीच, इंदौर से खबर है कि नई फसल के सीजन में गेहूं के मामले में सरकारी की ओर से किसानों और कारोबारियों को बड़ी राहत मिल गई है। गेहूं पर अब तक लागू स्टाक सीमा 31 मार्च को समाप्त हो जाएगी।सरकार ने निर्णय लिया है कि गेहूं पर स्टॉक सीमा को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। इसकी बजाय सरकार कीमतों में तेजी पर नियंत्रण रखने के लिए निगरानी को मजबूत करेगी। इसके लिए 1 अप्रैल से नया नियम लागू किया जा रहा है।इसके तहत कारोबारियों को अपना स्टाक हर सप्ताह घोषित करना होगा। केंद्र ने निर्देश दिया है कि कारोबारियों को प्रति शुक्रवार को अपने पास मौजूद गेहूं के स्टाक की जानकारी पोर्टल पर देना होगी। साथ ही सभी व्यापारियों को पोर्टल पर रजिस्टर्ड भी करवाना होगा।यहां भी क्लिक करें – महाकोशल व विंध्य में बेमौसम बारिश बनी आफत! गेहूं की फसल बिछी
#Mandi #News #गह #पर #सटक #सम #हग #खतम #पयज #क #आवक #बढन #स #कम #हन #लग #भव
English News
Mandi News: गेहूं पर स्टॉक सीमा होगी खत्म, प्याज की आवक बढ़ने से कम होने लगे भाव

- Advertisement -