ज्वेलर्स को उम्मीद है कि अमेरिकी ट्रेड वार और आर्थिक नीति भले ही सोने को हतोत्साहित करने वाली रहे लेकिन वैश्विक स्तर पर बना तनाव और युद्ध की स्थितियां फिर सोने को सहयोग करेंगे। सुरक्षित निवेश की बढ़ी मांग सोने का भाव नए साल में भी रिकार्ड स्तरों तक पहुंचा सकती है।By Lokesh Solanki Publish Date: Wed, 01 Jan 2025 07:36:59 PM (IST)Updated Date: Wed, 01 Jan 2025 07:42:29 PM (IST)इंदौर में सोने और चांदी के भाव।HighLightsदीवाली पर सोने का भाव 81500 और चांदी का भाव 98000 था। वर्ष 2024 के अंतिम दिन सोने का भाव 78100 दर्ज किया गया। बीते साल में चांदी का भाव 87300 के लगभग दर्ज हुआ गई। नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। बीते साल दीपावली के बाद से साल खत्म होने तक सोने में मुनाफा वसूली का दौर दिखा। दीपावली पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत लगभग 2780 डालर और चांदी की कीमत 3360 सेंट थी। वही 2024 के आखिरी सप्ताह सोने की कीमत फिसलकर 2605 डालर और चांदी की कीमत 2880 सेंट रह गई। भारतीय प्रारूप में देखें तो दीपावली पर सोने का भाव 81500 और चांदी का भाव 98000 था, वही 2024 के अंतिम दिन सोने का भाव 78100 और चांदी का भाव 87300 के लगभग दर्ज हुआ गई। यानी सोने में 3400 और चांदी में 11000 की गिरावट आई। अमेरिका में सत्ता परिवर्तन और ट्रंप के बयानों ने सोने की बढ़त को रोका और धीमा किया।भारतीय बाजार में नए साल का पहला दिन सोने में मजबूती लाने वाला रहा। बुधवार को नववर्ष पर अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट पूर्णत: बंद रहा लेकिन सोने में ज्वेलर्स की पकड़ मजबूत होने के कारण कीमतों में तेजी दर्ज की गई। इंदौर में सोना केडबरी 300 रुपये बढ़कर 78600 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी में लेवाल कमजोर होने और मुनाफावसूली की बिकवाली जारी रहने से मंदी रही। चांदी चौरसा 600 रुपये घटकर 88000 रुपये प्रति किलो रह गई। इस वर्ष के लिए ज्वैलर्स सोने की कीमतें 85,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने का लक्ष्य लेकर कारोबार शुरू कर रहे हैं। हालांकि बाजार की उम्मीद सिर्फ भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं पर ही टिकी है। लेकिन यदि विश्व की बड़ी अर्थव्यस्थाएं पटरी पर रही और युद्ध विराम की स्थितियां बनी तो सोने में भारी मंदी भी आ सकती है। चांदी की कीमतों में मामूली बढ़त की उम्मीद नए साल में है। नए साल के लिए 1 लाख 10 हजार से सवा लाख प्रति किलो का स्तर आगे बाजार देख रहा है। इंदौर के बंद भाव सोना केडबरी रवा नकद में 78600 सोना (आरटीजीएस) 78500 सोना (91.60) 71900 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार को सोना 78300 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 88000 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 87900 चांदी टंच 88100 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1040 रु. प्रति नग बिका। मंगलवार को चांदी चौरसा नकद 88600 रुपये पर बंद हुई थी।
#इदर #सरफ #बजर #म #सन #क #लए #हजर #और #चद #क #लए #सव #लख #क #लकषय
English News
इंदौर सराफा बाजार: 2025 में सोने के लिए 85 हजार और चांदी के लिए सवा लाख का लक्ष्य

- Advertisement -